Gwalior News: ग्वालियर शहर में कोरियन पॉप बैंड बीटीएस बॉय बैंड (BTS Boy Band)  की दीवानी एक 13 वर्षीय किशोरी लापता (Minor Girl Missing) हो गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि नाबालिग किशोरी पढ़ाई छोड़कर दिनभर बीटीएस बॉय बैंड के वीडियो देखती थी.जब मां ने उसे रोका तो वह घर से चली गई. सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज  की पड़ताल में भी यही कहानी सामने आई है. किशोरी के लापता होने से घर वालों का बुरा हाल है.


ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके के आरजे पुरम निवासी 13 वर्षीय किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. बताया गया है कि वह कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली थी. किशोरी कोचिंग पहुंची ही नहीं. पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि किशोरी कोरियन बीटीएस बॉय बैंड की फैन है. वह पढ़ाई छोड़कर दिनभर बीटीएस बैंड के वीडियो देखती रहती थी. इस बात के लिए उसकी मां ने फटकार लगाते हुए रोका तो वह नाराज होकर घर से चली गई. घर से निकलने के बाद उसने पास के सैलून में जाकर बीटीएस बॉय बैंड ग्रुप के सदस्यों जैसा हेयर कट करवाया. फिर उसने वैसी ही ड्रेस एक शोरूम से खरीदी.


कोचिंग क्लास, रिश्तेदार के घर भी नहीं मिली नाबालिग
पुलिस के मुताबिक किशोरी कोचिंग  जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया.वह अपने किसी रिश्तेदार या परिचितों के घर भी नहीं पहुंची थी. इसके बाद परिजन महाराजपुरा थाने पहुंचे और गुमशुदगी का केस दर्ज कराया. सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि किशोरी के जाने के रूट के कैमरे खंगाले गए है. कोचिंग सेंटर से पता चला कि वह यहां पहुंची ही नहीं थी.


आगे की जांच में वह सीसीटीवी कैमरों में सात नंबर चौराहे के आसपास दिखी. पुलिस इसके बाद लगे कैमरों को फॉलो करते हुए रायल सैलून तक पहुंची. पूछताछ में सामने आया कि किशोरी ने यहां कोरियन बैंड के सदस्यों जैसा हेयर कट करवाया था. इसके बाद वह कृष्णा एंपोरियम गई, जहां बैंड के सदस्यों जैसी ड्रेस खरीदी.इसके बाद फिर किशोरी की लोकेशन नहीं मिली. पूछताछ में परिजनों ने उसकी बीटीएस बॉय बैंड के प्रति दीवानगी की जानकारी दी. पुलिस ने आसपास के शहरों में भी वायरलेस मैसेज भेजकर किशोरी के गुमशुदा होने की जानकारी दी है.पुलिस का कहना है कि उसे खोजने की भरसक कोशिश की जा रही है.


क्या है बीटीएस बॉय बैंड
बीटीएस जिसे बांगटान सोनयोनडान के नाम से भी जाना जाता है. सात लड़कों का दक्षिण कोरियाई बॉय बैन्ड है. इन्होंने 12 जून 2013 में अपने पहले सॉन्ग "नो मोर ड्रीम्स" के साथ शुरुआत की थी. भारत में इनके बैंड को काफी लोकप्रियता मिली है. करोड़ों की संख्या में लोग इनके फैन क्लब में शामिल हैं. इनके फैन "आर्मी" के नाम से जाने जाते हैं.


भारतीय प्रशंसको के काफी ज़ोर देने के बाद संगीत चैनल वीएच-1 ने इनका गाना "ब्लड, स्वेट एंड तेअर्स " प्रसारित किया,जो भारतीय टीवी इतिहास में पहला कोरियाई पॉप गाना बना.


ये भी पढ़ें: MP Board Result 2023: इसी महीने जारी हो सकता है एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें ताजा अपडेट