Gwalior News: ग्वालियर में बाल संरक्षण और कल्याण समिति (CWC) के ऑफिस में 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया, जिससे हड़कंप और अफरा तफरी मच गई. बच्ची की शादी होने वाली थी और नाबालिग होने की आशंका में उसे पुलिस और महिला एवं बाल विकास की टीम लेकर दफ्तर आ गई थी. पुलिस ने आनन-फानन में लड़की को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.


दरअसल, CWC की शिकायत पर पुरानी छावनी पुलिस नाबालिग लड़की को उसके घर से CWC दफ्तर लाई थी. CWC ने पुलिस को पत्र भेजकर 17 साल की नाबालिग लड़की की शादी की होने की जानकारी दी थी. 


नाबालिग की शादी की मिली थी शिकायत
बाल कल्याण समिति को ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बाथम मोहल्ला में रहने वाली एक 17 साल की एक नाबालिग लड़की की शादी होने की जानकारी मिली थी. CWC ने पुरानी छावनी थाना पुलिस को पत्र भेजकर इस लड़की की शादी रुकवाने के निर्देश दिए थे. गुरुवार की देर शाम पुरानी छावनी थाना पुलिस ने बाथम मोहल्ला पहुंचकर नाबालिग लड़की को उसके घर से बरामद किया. 


वन स्टॉप सेंटर भेजने का दिया आदेश
थाना पुरानी छावनी की पुलिस इस नाबालिग लड़की को लेकर CWC के सिटी सेंटर स्थित दफ्तर पहुंची थी.  लड़की की मां और परिवार वाले भी उंसके पीछे पीछेबसीडब्ल्यूसी के दफ्तर पहुंच गए थे. CWC ने नाबालिग के दस्तावेजों के आधार पर उसके वन स्टॉप सेंटर भेजने की तैयारी की. इस बात से लड़की की मां बिफर गई और नाबालिग लड़की ने भी CWC के दफ्तर में अपने दुपट्टे से गले में फंदा कस लिया. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया.


इस घटना के बाद पुलिस और महिला बाल विकास की टीम ने तत्काल नाबालिग  को अपने कब्जे में लिया और उसे लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंची और  भर्ती कराया. 


मां बोली शादी नहीं सगाई होनी थी
लड़की की मां का आरोप है कि वो अपनी नाबालिग बेटी की शादी नहीं कर रहे थे बल्कि सगाई का कार्यक्रम होने वाला था. साथ ही  लड़की की मां ने आरोप लगाया कि CWC पर उनकी बेटी को जबरदस्ती वन स्टॉप सेंटर में भेजना चाहती है. इधर पुरानी छावनी थाना के टीआई मिर्ज़ा आसिफ बेग का कहना है कि CWC के पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं जिनके मुताबिक लड़की नाबालिग है और परिवार वाले उसकी शादी करने जा रहे थी. यही वजह है कि इस मामले में CWC के निर्देशों के आधार पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: अब तीन की जगह पांच मंत्री करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश में आगवानी, इन मंत्रियों का नाम जोड़ा गया