Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सर्राफा व्यापारी पिता-पुत्र पर फायरिंग कर तीन बदमाशों ने 16 लाख रुपये का सोना लूट लिया. साथ ही एक लाख रुपये कैश भी लूटकर भाग गए. इस घटना के बाद ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने बदमाशों का सुराग देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि महाराजपुरा इलाके के कुशवाहा मार्केट में श्रीराम ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करने वाले पुष्पेंद्र सोनी और उनके बेटे चाहत सोनी हर दिन की तरह सोमवार रात को भी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इस दौरान वे कीमती जेवर अपने साथ घर ले जाते थे. जैसे ही दुकान बंद करने के बाद चाहत सोनी सोने के जेवर लेकर दुकान के बाहर खड़े थे. 


इस दौरान अपाचे मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश पहुंचे और उन्होंने लूटपाट के इरादे से पिस्तौल निकाली. जब चाहत सोनी बदमाशों को देखकर भागने लगा तो एक आरोपी ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे उनकी टांग में गोली लगी है. इस घटना के बाद सोने चांदी से भरा बैग और एक लाख रुपये कैश लेकर बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.


बदमाशों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम
ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना के मुताबिक, तीनों बदमाशों का सुराग देने वाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है. बदमाश डीडी नगर की ओर से आए थे जबकि वे कुछ ही सेकंड में वारदात का अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
लूटपाट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने घटनास्थल के समीप ज्वेलर्स की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज जब्त कर लिए हैं. सीसीटीवी कैमरे के वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. 


भोप में हुई मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार
लूट की वारदात में लिप्त राहुल चौहान नामक बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड हुई. सुबह 5:00 बजे हुई मुद्दे में राहुल के पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में मुरैना गैंग का हाथ है. आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि अन्य फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: सागर: हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, 20 फीट ऊंची लपटों के बीच उठा धुएं का गुबा