Pushpa-2 का फाइट सीन देख चबा डाला युवक का कान, मूवी थिएटर की कैंटीन में पेमेंट को लेकर हुआ बवाल
Gwalior Man Bites Ear: ग्वालियर में 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग में पेमेंट विवाद के चलते कैंटीन मालिक ने ग्राहक का कान काट लिया. कैंटीन मालिक राजू और उसके तीनों साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर की एक कैंटीन में पेमेंट को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद गुस्सा कैंटीन मालिक ने कथित तौर पर अल्लू अर्जुन के एक फाइट सीन की ही तरह अपने कस्टमर का कान चबा डाला. हैरान करने वाला यह मामला रविवार (8 दिसंबर) को इंदरगंज के कैलाश टॉकीज में हुआ, जो अब सामने आया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित का नाम शब्बीर बताया जा रहा है. बुधवार को पुलिस ने जानकारी दी कि शब्बीर पुष्पा-2 मूवी के इंटरवल के दौरान थिएटर की कैंटीन में खाना लेने के लिए पहुंचा था. इस दौरान पेमेंट को लेकर कैंटीन मालिक राजू और कस्टमर शब्बीर के बीच बहस छिड़ गई. राजू ने शब्बीर पर पैसे न देने का आरोप लगाया था. इसके बाद बहस बढ़ गई और गुस्से में राजू और उसके तीन साथियों ने शब्बीर के साथ मार-पीट शुरू कर दी.
लहूलुहान हालत में पुलिस के पास पहुंचा शब्बीर
पीड़ित शब्बीर ने अपनी तहरीर में बताया है कि लड़ाई के दौरान कैंटीन मालिक राजू ने कथित तौर पर उसका कान काट लिया. अपर पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने इस बात की जानकारी दी. राजू और उसके साथियों ने शब्बीर को जान से मारने की धमकी देते हुए उसका कान काट लिया.
इसके बाद शब्बीर ने बीते सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज की. फिर मंगलवार को शब्बीर की मेडिकल जांच कराई गई और रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कैंटीन ओनर राजू और उसके तीन साथियों के खिलाफ एफआईआर फाइल की. वहीं, पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि जांच के साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है. राजू समेत चार लोगों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 294, 323 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: MP Cold Wave: मध्य प्रदेश में आ गई शीतलहर, कई जिलों में बदला स्कूलों का समय, बच्चे बोले- 'थैंक यू DM अंकल'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

