Gwalior News Today: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मोहर्रम के मौके पर बिरयानी खाने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. आनन फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


इलाज के बाद बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार देखा गया. ये पूरा मामला ग्वालियर के डबरा तहसील का है. जहं पर मोहर्रम के दौरान ताजिये निकाले जा रहे थे. इस दौरान जुलूस में समाजसेवियों के जरिये बिरयानी बांटी जा रही थी. इस बिरयानी को कई बच्चों ने खाया. 


कई बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार
बिरयानी खाने के बाद बच्चों को असहज महसूस हुआ और अचानक उनका स्वास्थ्य खराब होने लगा. शुरुआत में दो-चार बच्चों को परेशानी हुई, लेकिन बाद में इनकी संख्या बढ़कर दो दर्जन से ज्यादा हो गई. 


फूड पॉइजनिंग का शिकार ये बच्चे उल्टी और दस्त करने लगे. इसके बाद उन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने बच्चों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराया. जिसके बाद बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार नजर आया है. 


इलाज के बाद ज्यादातर बच्चों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस मामले में स्थानीय एसडीएम ने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि जो बिरयानी बच्चों ने खाई उसमें क्या था और यह बिरयानी कहां पर बांटी गई थी?


पूर्व मंत्री मौके पर रही मौजूद
इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री इमरती देवी भी सक्रिय नजर आई. जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली, वह भी अस्पताल पहुंच गई और बच्चों के हाल-चाल जाना. 


एसडीएम दिव्यांशु चौधरी रात में ही अस्पताल पहुंचे और अन्य डॉक्टरों की व्यवस्था करवाई गई, क्योंकि नाइट ड्यूटी की वजह से आकस्मिक चिकित्सा सुविधा के लिए केवल एक ही चिकित्सक वहां पर उपलब्ध था.


मामले की जांच में जुटा प्रशासन
एसडीएम दिव्यांशु चौधरी का कहना है कि बिरयानी को खाने की वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी है, उन्हें अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. 


इलाज के बाद ज्यादातर बच्चों को घर भेज दिया गया है, जिनके स्वास्थ्य में सुधार नजर आया था. फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है कि जिस बिरयानी को बच्चों ने खाई, उसे किसने बांटा था. 


विभाग यह भी जांच कर रहा है कि बिरयानी में ऐसी कौन सी चीज थी, जिसकी वजह से बच्चे बीमार हुए? इस घटना के दौरान फूड पॉइजनिंग के शिकार सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.


ये भी पढ़ें: MP: चिकलोद जंगल में मिला बाघ का कंकाल, शिकार के आरोप में 5 संदिग्ध हिरासत में