Gwalior News: ग्वालियर के इस अस्पताल का संचालन होगा बहनों के हाथ, CM शिवराज ने किया भूमिपूजन
ग्वालियर में देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज व अस्पताल का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री ने सबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर के इस अस्पताल का संचालन हमारी बहनें करेंगी.
Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज व अस्पताल का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमिपूजन किया. इस अवसर पर नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम को सीएम शिवराज ने सबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर के इस अस्पताल का संचालन हमारी बहनें करेंगी. हमारी बहन बेटियां अस्पताल भी चला सकती हैं और दुनिया में हिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है.
'अमृत काल' में ग्वालियर के लिए अमृत अवसर
भारत की आजादी के 'अमृत काल' में ग्वालियर के लिए भी अमृत अवसर के समान है. उन्होंने दावा किया कि ग्वालियर में इंफ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकास हो रहा है. ग्वालियर, चंबल और आसपास के इलाकों में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल की आवश्यकता थी. ये अस्पताल उन आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल धन कमाने के लिए नहीं, जनसेवा के भाव से बनाया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर निकलनेवाले मरीजों की सेवा करेंगे.
आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा
उन्होंने वादा किया कि किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की आवश्यकता होने पर महानगरों से बुलाने की व्यवस्था की जाएगी. गरीबों को 5 लाख रुपये तक का इलाज आयुष्मान भारत के अंतर्गत सरकारी, निजी अस्पतालों में फ्री मिलेगा. गरीबों के लिए रोटी, कपड़ा, मकान और पढ़ाई, लिखाई, दवाई का इंतजाम बीजेपी का संकल्प है. हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. ग्वालियर, चंबल संभाग के लिए स्वर्णिम अवसर है. हमारा संकल्प है कि ग्वालियर में 1000 बिस्तरों का अस्पताल हो, एलिवेटेड रोड हो, आधुनिक एयरपोर्ट हो. अपने लिए जिये तो क्या जिये, जी तू ऐ दिल जमाने के लिए. जमाने के लिए जीने का आपने संकल्प दिखाया है. करण सिंह जी आपका अभिनंदन करता हूं.