Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर कलेक्टर ने एक कदम जल संरक्षण की ओर बढ़ाते हुए ऑफर जारी किया है. जिसके तहत अमृत सरोवर खुदवाइए और हथियार का लाइसेंस ले जाइए. बता दें कि ग्वालियर चंबल संभाग में हथियारों को रखने का शौक सबसे ज्यादा है. यही कारण है कि ग्वालियर जिला पूरे प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों की संख्या में सबसे अव्वल है. जिले में लाइसेंसी हथियार की संख्या 33,000 पार कर चुकी है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में ये ऑफर है कि तालाब खुदवाइए और हथियार का लाइसेंस ले जाइए. यह ऑफर किसी और ने नहीं बल्कि कलेक्टर साहब ने दिया है.
ग्वालियर कलेक्टर का खुला ऑफर
ग्वालियर कलेक्टर ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए यह अभिनव पहल की है. जिसके तहत हथियार की चाहत रखने वाले व्यक्ति को एक तालाब का निर्माण कराना होगा और बदले में उसे हथियार का लाइसेंस दिया जाएगा. सरकार द्वारा ग्वालियर को 100 अमृत सरोवर बनाए जाने का लक्ष्य दिया गया है. ऐसे में इस ऑफर का फायदा लेने के लिए कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जो भी व्यक्ति तालाब निर्माण कराकर हथियार लाइसेंस की चाहत रखता है उसे आगामी सोमवार और मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अपना नाम दर्ज कराना होगा. 2 दिन तक नाम लेने के बाद और नाम नहीं लिए जाएंगे.
एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य
अमृत महोत्सव में मध्य प्रदेश में 5352 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाना है. यह कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अमृत सरोवर के लिए तैयार की गई कार्य योजना में जबलपुर और मुरैना जिले में सर्वाधिक सरोवर 237 बनने हैं. इसके अलावा धार में 192, सिवनी में 140, रीवा 137, नदापुरम-132, राजगढ़-120 और छिंदवाड़ा जिले में 124 बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-