MP Elections: कांग्रेस विधायक का OPS के समर्थन में एलान, कर्मचारियों की पेंशन शुरू होने तक करेंगे ये काम
MP Elections 2023: विधायक प्रवीण पाठक ने बताया कि ग्वालियर दक्षिण ऐप पर ओल्ड पेंशन स्कीम पर लोगों की राय जानने के लिए सवाल पूछा था. 93% से ज्यादा लोगों ने कहा कि ओपीएस लागू होनी चाहिए.
Old Pension Scheme: ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Praveen Pathak) ने पुरानी पेंशन योजना ()OPS के समर्थन में गुरूवार को बड़ी घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि जब तक कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिलने लगती, वे भी पेंशन नहीं लेंगे. कांग्रेस विधायक ने यह घोषणा सोशल मीडिया (Social Media) पर अपना वीडियो वायरल (Video Viral) करके की है. जानकारी हो कि कर्मचारियों के समर्थन में ऐसी घोषणा करने वाले वे देश के पहले विधायक हैं.
एप पर लोगों से पूछी राय
विधायक प्रवीण पाठक ने बताया कि ग्वालियर दक्षिण ऐप पर ओल्ड पेंशन स्कीम पर लोगों की राय जानने के लिए उन्होंने सवाल भी पूछा था. इस पर विधायक के सवाल के जवाब में लगभग 93 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होनी चाहिए. अगर इतने लोगों की राय है तो यह निश्चित रूप से जरूरी है. इसलिए इसे लागू करना ही चाहिए. इसके
बाद विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उनकी प्रदेश में प्राथमिकता ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करवाना है. अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो वे इसे लागू कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
कांग्रेस शासित राज्यों में लागू हुई ओपीएस
विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है, वहां पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी गई है.. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम हम लोग लागू करवाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को चिंता करनी चाहिए. कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद उनके जीवन यापन करने का एकमात्र सहारा पेंशन होती है.
ऐसे में उनकी पेंशन बंद हो जाने से सभी पुराने कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती. यह सब देखते हुए मध्य प्रदेश में भी ओल्ड पेंशन स्कीम का लागू होना जरूरी है. कांग्रेस विधायक ने इसकी जमकर वकालत भी की है.
यह भी पढ़ें : MP News: रायसेन के जंगलों को आग से बचाने की नई पहल, एयर ब्लोअर से बुझाई जा रही फायर