Gwalior Crime: ग्वालियर में सनसनीखेज वारदात, मैरिज एनिवर्सरी के दिन ही BJP पार्षद की दोस्तों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या
Crime News: ग्वालियर के मुरार इलाके में एक पार्षद की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पार्षद विक्की कौशल नामक युवक की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने पहुंचा था.
MP Crime News: ग्वालियर के मुरार इलाके में कैंटोनमेंट एरिया के बीजेपी के पार्षद और कैंटोनमेंट बोर्ड के वाइस चेयरमैन की उसके ही साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना देर रात की है, जिसके बाद घटना से गुस्साए लोगों ने मुरार थाने पहुंचकर हंगामा और चक्का जाम कर दिया. वहीं, पुलिस का दावा है कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है.
डंडों से पीटकर की हत्या
शहर के मुरार इलाके में एक पार्षद की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पार्षद विक्की कौशल नामक युवक की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने पहुंचा था, इसी दौरान उसके दोस्तों से विवाद हो गया और उसके दोस्तों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. मृतक के स्वजनों ने पांच दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है, इसमें से एक आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है उस पर पूछताछ चल रही है. उधर मृतक के स्वजनों ने चक्का जाम कर दिया स्वजनों की मांग है कि आरोपियो के घर पर बुलडोजर चलाया जाए.
जन्मदिन पार्टी में हुआ हत्याकांड
पुलिस के मुताबिक मुरार कैंटोनमेंट एरिया के वार्ड से पार्षद शैलेंद्र उर्फ शैलू कुशवाह अपने एक साथी की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए बड़ागाँव रोड स्थित एक ढाबे पर बीती रात गए थे. इस पार्टी में शामिल भूरा तोमर, धर्मेंद्र पाल, विक्की कौशल, विनीत राजावत सहित पांच लोगों के साथ शराब पी . इसके बाद आपस में विवाद हो गया तो पार्षद शैलेंद्र उर्फ शैलू को पीटना शुरू कर दिया. उस पर लाठी और डंडों से बार किया. उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह लहूलुहान होकर जमीन पर नहीं गिर पड़ा. इसी दौरान पार्षद शैलेंद्र कुशवाहा की मौत हो गई.
देर रात पहुंची पुलिस
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची.उसे अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुरुवार सुबह लोगों ने मुरार इलाके में चक्का जाम कर दिया. स्वजनों का कहना है कि तत्काल आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके मकान पर बुलडोजर चलाया जाए. पुलिस ने 5 आरोपितों में से विक्की कौशल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
कल ही थी पार्षद की मैरिज एनिवर्सरी
मृत पार्षद की पत्नी राधा कुशवाह ने बताया कि वुधवार को उसकी मैरिज एनिवर्सरी थी . वे रात दस बजे घर आये थे और केक और खाने का सामान भी लाये थे . बच्चों के साथ केक काटकर चले गए . कह गए थे कि देर से आएंगे. लेकिन देर रात उनके घायल होने की खबर मिली . मम्मी अस्पताल पहुंची लेकिन वहां पता चला उनका मर्डर कर दिया गया है. राजेश शर्मा सुबह से ही उनके साथ था. जब वे घर आये तब भी वह आया और उसके साथ ही गए.
दोस्त ही बना कातिल
राधा का कहना है कि हत्या करने में मुख्य हाथ भूरा तोमर का है. भूरा तोमर ,शैलू को भैया बोलता था लेकिन दो तीन महीनों से दोनो में विवाद था . भूरा ने राधा के बारे में भी अपशब्द कहे थे तो शैलू ने उससे बोला था कि वो तेरी भाभी है उसके बारे में तो मत बोलो . दोनो में बातचीत बन्द थी लेकिन तीन - चार दिन पहले ही बात शुरू हुई लेकिन तब भी मुँहबाद होता रहा. मैंने भी भूरा को अच्छे से समझाया था लेकिन वह नही माना. कल उन सबने प्लानिंग करके शैलू को बुलाया और विवाद करके उसे उकसाया और फिर योजना के तहत पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी.
एक संदेही हिरासत में
एडिशनल एसपी सिटी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पार्षद की हत्या की पूरी घटना की जांच की जा रही है . यह जन्मदिन पार्टी विक्की कौशल नामक युवक की थी उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है . बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस पार्टियां भेजी गईं हैं.