Gwalior Crime: बदमाश ने व्यापारी से मांगा ‘टेरर टैक्स’, डराने के लिए मोबाइल पर भेजा था ऐसा वीडियो...
ग्वालियर में व्यापारी से टेरर टेक्स मांगने का एक अनोखा मामला आया. बदमाश ने व्यापारी को एक वीडियो भेजा है. जिसमें दो बच्चे हाथ पांव बांधे दिख रहे हैं और बदमाश कट्टा दिखा रहा है.
Gwalior Crime News: ग्वालियर में एक सर्राफा व्यापारी से 20 लाख रुपए का टेरर टैक्स मांगने का मामला सामने आया है. युवक ने व्यापारी को दहशत में लाने के लिए एक वीडियो भेजा है. इस वीडियो में बच्चे बंधक बने हुए हैं और बदमाश पिस्टल दिखा रहा है. ये वीडियो व्यापारी को भेजा गया है. व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
व्यापरी को डराने के लिए भेजा था एक वीडियो
दरअसल ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जड़ेरूआ निवासी चंदन सोनी सर्राफा व्यापारी हैं. आरोपी युवक कुछ समय पहले उनके यहां आभूषण गिरवी रखने आया था और बाद में पैसे वापस कर आभूषण ले गया. आरोपी युवक के पास व्यापारी का मोबाईल नंबर था. आरोपी युवक ने 4 फरवरी को व्यापारी को फोन पर धमकी दी कि वह उसे 20 लाख रुपए दे नहीं तो वह उसके दोनों बच्चों को अगवा कर लेगा.
आरोपी युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसके घर और बच्चों का फोटो भी निकाल लिया. लगातार आरोपी व्यापारी को फोन पर धमकी देने लगा. फिर आरोपी युवक ने व्यापारी चंदन को दहशत में लाने के लिए एक घर के अंदर कमरे में अपने दो परिचित बच्चों को बंधक बनाकर और खुद के मुंह पर कपड़ा बांधकर पिस्टल दिखाते एक वीडियो व्यापारी को भेजा. जिससे वह दहशत में आ गया.
युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
व्यापारी चंदन ने घटना की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से की. व्यापारी की शिकायत पर मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया. मामले की जांच पड़ताल में टेरर टैक्स मांगने वाले युवक को पुलिस ने साइबर की मदद से रुप सिंह स्टेडियम के पास से पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी युवक से पूछताछ की गई तो आरोपी युवक ने अपना नाम सत्य भान सिंह निवासी मुरैना जिले के वानमोर बताया. साथ ही आरोपी युवक ने बताया कि वह फस्ट ईयर का छात्र है. उसे पैसों की जरुरत थी इसलिए उसने यह षड्यंत्र रचा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
MP News: हिजाब मामले में अपने बयान से पलटे मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री, जानिए क्या है पूरा मामला