MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) के एक स्कूल में कुछ छात्रों ने पटाखे फोड़े तो स्कूल प्राचार्य और शिक्षक ने 12वीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र को कथित रूप से जमकर डांट दिया और छुट्टी होने के बाद भी एक घंटे तक स्कूल में रोके रखा. इससे दुखी होकर छात्र ने कथित तौर पर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है.
स्कूल में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई थी डांट
पुलिस ने कहा कि इस मामले में स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक सहित तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि यह घटना ग्वालियर के बिलौआ क्षेत्र में तीन नवंबर को हुई थी. बिलौआ पुलिस थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने बताया, "तीन नवंबर को बिलौआ के पास टेकनपुर इलाके में एक निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुछ छात्रों ने पटाखे फोड़े थे. इसके बाद आरोपी शिक्षक, प्राचार्य और एक अन्य शिक्षक ने छात्रों को डांट दिया था. इसमें से एक 16 वर्षीय छात्र को ज्यादा डांटा गया और उसे छुट्टी होने के बाद भी करीब एक घंटा स्कूल में रोक कर रखा गया था.
मामले में नहीं हुई है किसी की गिरफ्तारी
बिलौआ पुलिस थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने कहा कि इससे 12वीं का यह छात्र आहत हो गया. बाद में छात्र घर आया और फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शाक्य ने बताया कि छात्र के परिजन उसे अस्पताल भी ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य, दो शिक्षकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. शाक्य ने बताया कि अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया.