Watch: ग्वालियर DSP संतोष पटेल ने फिर जीता दिल, गृह विभाग ने शेयर किया वीडियो, देखें क्या है खास
Gwalior DSP Viral Video: मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी ने मानवता की मिसाल पेश की है. पैदल चल रहे बुजुर्ग दंपति को लिफ्ट देकर गांव तक पहुंचाया. गृह विभाग ने डीएसपी की तारीफ की है.
Gwalior DSP Santosh Patel Viral Video: ग्वालियर डीएसपी संतोष पटेल एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने उनके कारनामे का बखान किया है. पिछले दिनों डीएसपी संतोष पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पहली बार पुलिस की वर्दी में पन्ना जिले के पैतृक गांव संतोष पटेल पहुंचे थे. खेत में घास काट रही मां से मुलाकात कर हालचाल जाना और मां को ग्वालियर चलने की पेशकश की.
स्वाभिमानी मां जवाब देती हैं कि तेरे घर पर क्या करूंगी. मां- बेटे के बीच बातचीत का दिल को छू लेनेवाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी की चर्चा होने लगी.
डीएसपी संतोष पटेल के कारनामे का गृह विभाग हुआ कायल
अब पुलिस अधिकारी संतोष पटेल का मानवता से प्रेरित एक और वीडियो सामने आया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) और होली (Holi 2023) के मौके का वीडियो गृह विभाग ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. गश्त पर निकले डीएसपी संतोष पटेल की नजर बुजुर्ग दंपति पर पड़ी. उन्होंने गाड़ी में दंपति को लिफ्ट देकर गांव तक पहुंचाया. बुजुर्ग पति-पत्नी हाईवे पर पैदल चल रहे थे. बुजुर्ग दंपति के पैदल चलने का कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट का नहीं मिलना था.
मददगार बनी खाकी...#होली के दिन वाहन नहीं चलने से एक बुजुर्ग दंपत्ति हाइवे पर पैदल चल रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे ग्वालियर, घाटीगांव के #डीएसपी श्री संतोष पटेल की नजर पड़ी। उन्होंने अपने वाहन को रोका और दंपत्ति को बैठाकर उनके गांव तक पहुंचाया। #JansamparkMP pic.twitter.com/KlWZO5Su0T
— Home Department, MP (@mohdept) March 8, 2023
होली पर बुजुर्ग दंपति को लिफ्ट देने का शेयर किया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला संतोष पटेल को खुशी-खुशी कुछ पैसे देने की कोशिश कर रही है. डीएसपी ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और होली की खुशी में अपनी तरफ से मिठाई भी पेश की. मानवता की मिसाल पेश कर डीएसपी ने बुजुर्ग दंपति को गांव तक गाड़ी से पहुंचाया. प्रेरणादायक वीडियो को शेयर कर गृह विभाग ने डीएसपी संतोष पटेल की तारीफ की है. वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी संतोष पटेल सुर्खियों में छा गए हैं.
यह भी पढ़ें: MP Election: क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को CM बनाकर माधवराव सिंधिया का सपना पूरा करेगी BJP?