Gwalior DSP Santosh Patel Viral Video: ग्वालियर डीएसपी संतोष पटेल एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने उनके कारनामे का बखान किया है. पिछले दिनों डीएसपी संतोष पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पहली बार पुलिस की वर्दी में पन्ना जिले के पैतृक गांव संतोष पटेल पहुंचे थे. खेत में घास काट रही मां से मुलाकात कर हालचाल जाना और मां को ग्वालियर चलने की पेशकश की.
स्वाभिमानी मां जवाब देती हैं कि तेरे घर पर क्या करूंगी. मां- बेटे के बीच बातचीत का दिल को छू लेनेवाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी की चर्चा होने लगी.
डीएसपी संतोष पटेल के कारनामे का गृह विभाग हुआ कायल
अब पुलिस अधिकारी संतोष पटेल का मानवता से प्रेरित एक और वीडियो सामने आया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) और होली (Holi 2023) के मौके का वीडियो गृह विभाग ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. गश्त पर निकले डीएसपी संतोष पटेल की नजर बुजुर्ग दंपति पर पड़ी. उन्होंने गाड़ी में दंपति को लिफ्ट देकर गांव तक पहुंचाया. बुजुर्ग पति-पत्नी हाईवे पर पैदल चल रहे थे. बुजुर्ग दंपति के पैदल चलने का कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट का नहीं मिलना था.
होली पर बुजुर्ग दंपति को लिफ्ट देने का शेयर किया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला संतोष पटेल को खुशी-खुशी कुछ पैसे देने की कोशिश कर रही है. डीएसपी ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और होली की खुशी में अपनी तरफ से मिठाई भी पेश की. मानवता की मिसाल पेश कर डीएसपी ने बुजुर्ग दंपति को गांव तक गाड़ी से पहुंचाया. प्रेरणादायक वीडियो को शेयर कर गृह विभाग ने डीएसपी संतोष पटेल की तारीफ की है. वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी संतोष पटेल सुर्खियों में छा गए हैं.
यह भी पढ़ें: MP Election: क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को CM बनाकर माधवराव सिंधिया का सपना पूरा करेगी BJP?