ग्वालियर में हो रही जोरदार बारिश से स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया यह आदेश
Gwalior School Closed: ग्वालियर में भारी बारिश के कारण कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. जिले में जलजमाव की स्थिति है. सामान्य से 50% अधिक वर्षा दर्ज की गई है.
![ग्वालियर में हो रही जोरदार बारिश से स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया यह आदेश Gwalior due to heavy rain collector issued order anganwadi Schools closed ann ग्वालियर में हो रही जोरदार बारिश से स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया यह आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/c555e6cc7ceaf32d7315caf1d7664bb81726641167599694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगातार हो रही जोरदार बारिश के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा है. इसके अलावा राहत दल को भी सचेत किया है.
ग्वालियर में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि अत्यधिक बारिश को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. ग्वालियर में अभी तक सामान्य से 50% अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है.
1 जून से अब तक कितनी हुई बारिश?
1 जून से अभी तक सामान्य रूप से ग्वालियर में 687 मिलीमीटर बारिश होना थी, लेकिन इसके एवज में 1028 मिली मीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है.
अत्यधिक वर्षा के कारण 18 सितंबर 2024 को जिले में आंगनबाड़ियों में छुट्टी#gwalior #JansamparkMP @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @mp_wcdmp @GwaliorComm @jdjsgwalior @PROJSGwalior
— Collector Gwalior (@dmgwalior) September 18, 2024
RM-https://t.co/Ndr73njv5e pic.twitter.com/sWh6bzGTs0
शिक्षकों को दिए गए निर्देश
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान सभी शासकीय विद्यालय के शिक्षकों को यह निर्देश दिए है कि स्कूलों की छुट्टी केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगी. शिक्षक विद्यालय में मौजूद रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी विद्यालय में परीक्षा, टेस्ट आदि रखा गया है तो उसे अगले कार्यालयीन दिवस तक आगे बढ़ा दिया जाए.
मौसम विभाग का बारिश का आकलन
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, भिंड में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
इन इलाकों में बारिश का अनुमान
इसके अलावा मुरैना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी में माध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा शिवपुरी, टीकमगढ़, पन्ना, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी और हरदा में भी बारिश के संकेत दिए है.
ये भी पढ़ें: कलेक्टर ने घोषित किया स्थानीय अवकाश, सामने आई ये बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)