Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगातार हो रही जोरदार बारिश के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा है. इसके अलावा राहत दल को भी सचेत किया है.
ग्वालियर में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि अत्यधिक बारिश को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. ग्वालियर में अभी तक सामान्य से 50% अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है.
1 जून से अब तक कितनी हुई बारिश?
1 जून से अभी तक सामान्य रूप से ग्वालियर में 687 मिलीमीटर बारिश होना थी, लेकिन इसके एवज में 1028 मिली मीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है.
शिक्षकों को दिए गए निर्देश
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान सभी शासकीय विद्यालय के शिक्षकों को यह निर्देश दिए है कि स्कूलों की छुट्टी केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगी. शिक्षक विद्यालय में मौजूद रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी विद्यालय में परीक्षा, टेस्ट आदि रखा गया है तो उसे अगले कार्यालयीन दिवस तक आगे बढ़ा दिया जाए.
मौसम विभाग का बारिश का आकलन
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, भिंड में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
इन इलाकों में बारिश का अनुमान
इसके अलावा मुरैना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी में माध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा शिवपुरी, टीकमगढ़, पन्ना, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी और हरदा में भी बारिश के संकेत दिए है.
ये भी पढ़ें: कलेक्टर ने घोषित किया स्थानीय अवकाश, सामने आई ये बड़ी वजह