WATCH: 'हैलो, मेरा नाम तनू है, मैं किसी और से...', शादी से 4 दिन पहले पिता ने बेटी का किया मर्डर
Gwalior Murder: ग्वालियर में एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण यह था कि बेटी किसी और से प्रेम विवाह करना चाहती थी. परिवार वाले उसकी शादी किसी और से कराना चाहते थे.
Gwalior News: बेटी की शादी के 4 दिन पहले पिता ने अपने भतीजे के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी. ग्वालियर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बेटी किसी से प्रेम विवाह करना चाहती थी.
इसी बात को लेकर उनके परिवार में तनाव चल रहा था. दरअसल, परिवार वाले बेटी की शादी कहीं और कराना चाहते थे इससे युवती ने इनकार कर दिया था. इसी बीच युवती ने परिवार वालों द्वार जबरदस्ती कहीं और शादी कराने का दबाव बनाने का वीडियो बना लिया, जिसे देखकर पिता ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.
ग्वालियर की तनु के इस वीडियो ने ले ली उसकी जान, पिता ने गोली मारकर कर दी हत्या @abplive @ABPNews pic.twitter.com/DORhisMdRM
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) January 15, 2025
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आदर्श नगर में रहने वाले महेश गुर्जर और उसके भतीजे राहुल गुर्जर ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. महेश की बेटी तनु को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि तनु अपनी ही समाज के विक्की उर्फ भूपेंद्र से प्रेम करती थी. यह बात परिवारवालों को नागवार गुजरी. इसी बात को लेकर परिवार में तनाव चल रहा था.
परिवार के लोगों ने तनु की शादी भिंड के रहने वाले शिशुपाल सिंह गुर्जर से तय कर दी थी. इस शादी को लगातार इन्कार कर रही थी. इसी बीच उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट कर दिया, जिसमें उसने अपनी नाराजगी जाहिर की. उसने वीडियो में कहा कि परिवारवाले उसकी जबरन शादी करवा रहे हैं. इसी बात से नाराज होकर महेश सिंह गुर्जर ने बेटी तनु को गोली मार दी और सीधे पुलिस को सरेंडर कर दिया. पुलिस ने एक अन्य आरोपी राहुल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.
शादी के लिए घर पहुंचने लगे थे रिश्तेदार
तनु की 18 जनवरी को शादी होने वाली थी. उसकी शादी की पत्रिका भी छपकर बंट गई थी. शिशुपाल सिंह के परिवार वालों ने भी शादी की तैयारी शुरू कर दी थी. इसी बीच रिश्तेदार भी घर पहुंच रहे थे. तनु शादी को तैयार नहीं थी. वह आगरा के रहने वाले भूपेंद्र से प्रेम विवाह करना चाहती थी. इसी बात पर परिवार में लगातार विवाद हो रहा था. इस विवाद का अंत तनु की मौत से हो गया.
ये भी पढ़ें-
MP: चित्रकूट में बनेगा ‘रामायण एक्सपीरियंस पार्क’, लगेगी भगवान राम की 151 फीट ऊंची मूर्ती