ग्वालियर के डबरा में बाढ़ का कहर! लोगों को एयरलिफ्ट करेगी NDRF, 60 सदस्यीय टीम हैदराबाद से रवाना
Gwalior News: कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि सेंकरा और डबरा में प्रशासन की टीमें मौजूद हैं और जलभराव में फंसे लोग सुरक्षित हैं. NDRF की टीम पहुंचनते ही इन लोगों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के ग्राम सेंकरा और डबरा कस्बे में जलभराव की वजह से फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा. इसके लिए हैदराबाद से एयर फोर्स के विशेष विमान से एनडीआरएफ (NDRF) की 60 सदस्यीय टीम ग्वालियर के लिए रवाना हुई है.
ग्वालियर एयरपोर्ट से एनडीआरएफ दल दो टीमों में बंटकर हेलीकॉप्टर से लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम करेंगे. ग्राम सेंकरा में राहत और बचाव कार्य के लिए तीन हेलीकॉप्टर भी हैदराबाद से रवाना हो चुके हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण हुए जलभराव की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हैं.
उन्होंने जलभराव से प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में जिला प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाएं जा रहे हैं. जिला प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, मुख्य सचिव वीरा राणा और अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन से जिले में तेजी से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.
कल रात से राहत और बचाव कार्य जारी
कलेक्टर रुचिका चौहान ने सेंकरा ग्राम में चारों ओर पानी भरने से फंसे लोगों की जानकारी मिलने पर बुधवार की रात लगभग 3.30 बजे हैदराबाद से एनडीआरएफ की टीम भेजने के लिए संपर्क किया था. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि सेंकरा और डबरा में जिला प्रशासन की टीमें मौजूद हैं और जलभराव में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं. हैदराबाद की टीम पहुंचने पर जल्द से जल्द इन लोगों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर जिले के अन्य स्थानों से भी इस टीम की मदद से लोगों को रेस्क्यू कराया जाएगा. रुचिका चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस, नगरीय निकायों और जनपद पंचायत की टीमों ने बीती रात राहत और बचाव कार्यों को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण अंचल में विभिन्न स्थानों से इन टीमों ने एसडीआरएफ के सहयोग से लगभग 325 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर राहत कैंपों में पहुंचाया है.