Gwalior: जीजा-साले को 'शादी में खाना कम पड़ने' का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, गुस्साए दूल्हे ने चलाई गोली
Gwalior News: पुलिस ने बताया कि आरोपी अजीत जाट ने बताया कि दोनों घायल शख्स रिश्तेदारों के बीच शादी में खाना कम पड़ने की अफवाह फैला रहे थे. इस वजह उसने लाइसेंसी रिवाल्वर से उनपर हमला कर दिया.
Gwalior Latest News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने है. यहां शादी में खाना कम पढ़ने का मजाक उड़ाना एक ट्रांसपोर्टर और उसके रिश्तेदार को महंगा पड़ गया. मुरार थाना क्षेत्र में जीजा-साला शादी में खाना कम पड़ने का मजाक कर रहे थे, इसी दौरान दूल्हे ने दोनों पर गोलियां चला दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस ने दूल्हे और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य फरार है.
एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि अजीत की 12 नवंबर को शादी हुई थी. विवाह समारोह में उनके रिश्तेदार ट्रांसपोर्टर रविंद्र राणा और राहुल राणा भी शामिल हुए थे. विवाह के दौरान दोनों के बीच अनबन हो गई थी. इसके बाद खाना कम पड़ने की बात को लेकर रविंद्र और राहुल ने अजीत का मजाक उड़ाया, जिसे लेकर विवाद और बढ़ गया.
समझौते के लिए बुलाकर मारी गोली
इसके बाद अजीत ने दोनों को समझौता करने के लिए बड़ा गांव के पास बुलाया और गोली चला दी. इस घटना में दोनों घायल हो गए, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि आरोपी अजीत और उसके एक साथी संजय गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य शख्स नरेंद्र फरार है.
तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि आरोपी अजीत जाट ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि दोनों घायल रिश्तेदारों के बीच खाना कम पड़ने की अफवाह फैला रहे थे. इस वजह उसने दोनों पर लाइसेंसी रिवाल्वर से हमला कर दिया. दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.