(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gwalior News: ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलते आए नजर
Gwalior: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के शंकरपुर में बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे. यहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेला.
Jyotiraditya Scindia in Gwalior: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एमपी के ग्वालियर (Gwalior) शहर पहुंचे. जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मैदान में क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने बल्ला थामकर शॉट भी लगाए और खूब चौके जड़े. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो क्रकेट खेल रहे है और साथ ही उन्होंने अपने साथ चल रहे समर्थकों से भी खूब दौड़ लगवाई. इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद रहे थे.
शंकरपुर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे सिंधिया
दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट से वो सीधा यहां के शंकरपुर में बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच गए. स्टेडियम पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे युवा खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और जमकर क्रिकेट खेला. वहीं उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 तक ये स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा और कोशिश रहेगी कि जनवरी 2023 में इस मैदान में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाए.
रूपसिंह स्टेडियम में हुए है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
गौरतलब है कि पहले ग्वालियर के रूपसिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होते थे. सचिन तेंदुलकर ने यही एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था. लेकिन बीसीसीआई ने नियम बदल दिया जिसके अनुसार इंटरनेशनल मैच केवल उन संस्थाओं को मिलेगा जिनका खुद का स्टेडियम हो. इसी नियम के बनने के बाद इस स्टेडियम में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. लेकिन अब इस स्टेडियम के बनाए जाने के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि बहुत जल्द यहां पर फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Noida Road Accident: रफ्तार का कहर, अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 5 लोगों की गई जान