मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन कई घटनाओं की सूचना प्रदेश के तमाम थानों में आती है. इसी बीच ग्वालियर (Gwalior) में सरकारी स्कूल की शिक्षिका के साथ आए दिन छेड़छाड़ और उसे ब्लैक मेलिंग कर रुपये मांगने का मामला सामने आया है. आरोपी पंजाब सिंह के खिलाफ विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. महिला का आरोप है कि पंजाब सिंह अपने आप को आरटीआई कार्यकर्ता बताता था और उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर लंबे अरसे से ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था.


साथ चलने को मजबूर कर रहा था
पंजाब सिंह इस महिला को काफी दिनों से परेशान कर उसे अपने साथ चलने के लिए मजबूर कर रहा था. महिला ने पंजाब सिंह की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दिया है. उसका कहना है कि पंजाब सिंह से वह मानसिक रूप से इतना परेशान हो गई थी कि उसके मन में आत्महत्या करने तक का विचार आने लगा था. बाद में किसी तरह महिला ने पति को पूरी घटना से अवगत कराया. इसके बाद दोनों ने विश्वविद्यालय थाने पहुंच मुकदमा दर्ज कराया.


MP News: सिंगरौली में पति ही निकला पत्नी का कातिल, साली के इश्क में दीवाने शख्स ने की वारदात


रेप की कोशिश किया था
महिला शिक्षक सुरैया पुरा के सरकारी स्कूल में नौकरी करती है. वहां रहने वाला पंजाब सिंह महिला और बेटे को मारने की धमकी देता था. महिला को दवाब में लेकर उससे मनचाहा काम कराना चाहता था. सीएम हेल्पलाइन में भी महिला के खिलाफ पंजाब सिंह ने झूठी शिकायत दर्ज कराई थी. उसे शिक्षा विभाग में बदनाम करने की कोशिश की थी. पिछले दिनों ही उसने महिला को विश्वविद्यालय परिसर में बुलाया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की.


मुरैना पुलिस करेगी जांच
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृगाखि डेका का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामला मुरैना जिले से जुड़ा हुआ है इसलिए इस मामले में शून्य पर कार्रवाई करके आगे की जांच के लिए केस डायरी मुरैना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.


MP: सिंगरौली में शराब दुकान सेल्समैन ने बुजुर्ग की चप्पलों से की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल