Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के मंत्रीमंडल के सदस्यों (Cabinet Ministers) के चर्चे इन दिनों सूबे में जमकर गूंज रहे हैं. प्रदेश के कुछ मंत्री प्रदेश की जनता को क्या सीख दे रहे हैं, यह समझ से परे हो गया है. शिवराज के मंत्री अपनी काबलियत के दम पर नहीं, बल्कि कुछ और ही वजह से प्रदेश की सियासत में चर्चा का केन्द्र बन गए हैं.
बीते दो दिनों से प्रदेश में जो घटना हुई है वो सभी ने देखा है. एक तरफ सार्वजनिक मंच पर मंत्री केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की चरण वंदना करते दिखे. तो वहीं इसी मंच पर केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन (Maha Aryaman) प्रदेश के जल-संसाधन मंत्री 68 मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) के कंधे पर हाथ डाले नजर आए. अब यह दोनों ही मामले चर्चा का कारण बने हुए हैं.
एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने की मैराथन की शुरुआत
गौरतलब है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती (Madhavrao Scindia Jayanti) के मौके पर शुक्रवार को ग्वालियर में मैराथन दौड़ (Marathon Race) का आयोजन किया गया था. इस मैराथन में सिंधिया, सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर (Pradyuman Singh) भी शामिल हुए थे. मैराथन को हरी झण्डी फिल्मी एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Actress Mahima Chaudhary) ने दिखाई.
महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग रूट
मैराथन मेला ग्राउंड से शुरु हुई, जिसमें पुरुष और महिलाओं के अलग-अलग रूट तय किए गए थे. पुरुषों को मेला ग्राउंड से बिरला नगर पुल, हजीरा, किलागेट होते हुए फूलबाग होते हुए एमएलबी कॉलेज पहुंचना था, जबकि महिलाओं को एग्रीकल्चर कॉलेज, गाढ़रवाली पुलिया से होते हुए तानसेन नगर, पड़ाव फूलबाग होते हुए एमएलबी कॉलेज के मैदान पहुंचना था. इस मैराथन में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाआर्यमान सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी दौड़े.
'महाराज' के बेटे ने रखा जल संसाधन मंत्री के कांधे पर हाथ
ग्वालियर में आयोजित इस मैराथन का जो आयोजन हुआ उसकी चर्चा अब प्रदेश में हो रही है. सार्वजनिक मंच पर एक्ट्रेस महिमा चौधरी के सामने ही ऊर्जा मंत्री और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रधुम्र सिंह चौधरी उनके चरणों में मस्तक नवाकर वंदना करते नजर आए तो वहीं दूसरी ओर इसी मंच पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन प्रदेश के जल-संसाधन मंत्री 68 वर्षीय तुलसीराम सिलावट के कांधे पर हाथ रखते दिखे जो अब सुर्खियों का विषय बन गया है.