मध्य प्रदेश (MP) की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) का कहना है कि गरबा और डांडिया (Garba and Dandiya) लव जिहाद (Love Jihad) के नए माध्यम बन गए हैं. उन्होंने कहा है कि गरबा पंडालों में प्रवेश परिचय पत्र के आधार पर ही देना चाहिए. मंत्री उषा ठाकुर ग्वालियर (Gwalior) प्रवास पर पहुंची थीं. ग्वालियर में उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. मंत्री ने गरबा आयोजकों को सतर्क और सजग रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि नवरात्र महोत्सव (Navratri Mahotsav) और अन्य धार्मिक आयोजनों में होनेवाला गरबा पंडाल लव जिहाद का माध्यम बन गए हैं.
गरबा पंडालों में पहचान छिपाकर एंट्री न करने पाए कोई-मंत्री
पंडालों में कोई भी व्यक्ति पहचान छिपाकर प्रवेश ना कर पाए. इसके लिए आयोजन समिति सतर्क रहे और पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश दे. उन्होंने संगठन बनाकर जागरूकता फैलाने की भी अपील की. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने आज सुबह शनिचरा मंदिर (Shanidev Temple) का दर्शन किया. शनिचरा मंदिर का दर्शन करने के लिए उषा ठाकुर ग्वालियर से मुरैना के ऐंती गांव पहुंची थीं.
MP News: इंदौर में बाइक टैक्सी पर अचानक लगी रोक, 1,000 से ज्यादा गाड़ियों के चक्के थमे, जानें वजह
बयानों से चर्चा में रहनेवाली उषा ठाकुर ने उठाया नया मामला
मंदिर का दर्शन कर मंत्री उषा ठाकुर सनकुआ धाम सेंवढ़ा जिला दतिया के लिये प्रस्थान कर गईं. दौरे के दौरान मंत्री उषा ठाकुर का रतनगढ़ माता मंदिर में पूजा पाठ करने का कार्यक्रम भी है. साथ ही यहां पर मध्य प्रदेश अधोसंरचना विकास मंडल के कराए जाने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन कर मंत्री ओरछा के लिये प्रस्थान करेंगीं. गौरतलब है कि मंत्री उषा ठाकुर बयानों के लिए काफी चर्चा में रहती हैं. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स', पीएफआई और ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर भी मंत्री की टिप्पणी आ चुकी है. मंत्री उषा ठाकुर के साथ सेल्फी पर फीस का मामला भी सुर्खियों में रह चुका है.
Jabalpur News: तीन करोड़ का 890 टन यूरिया हुआ गायब, सरकारी महकमे में मचा हड़कंप