एक्सप्लोरर

Gwalior News: समाजवादी मुलायम सिंह के पक्के दोस्त थे 'राजघराने के महाराज' माधवराव सिंधिया, जन्मदिन पर ग्वालियर पहुंचे थे 'नेताजी'

Gwalior News: यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह वैसे तो मन, वचन और कर्म से समाजवादी नेता थे लेकिन उनके जीवन से जुड़ी एक खास बात ये भी है कि उनके दोस्तों में एक महाराजा भी शामिल थे.

MP Latest News: देश के जाने-माने समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव यूपी में मंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षा मंत्री तक रहे और अपने लहजे, आचरण और संपर्क से खांटी समाजवादी मुलायम सिंह यादव वैसे तो मन, वचन और कर्म से समाजवादी नेता थे लेकिन इससे ठीक उलट व्यक्तित्व से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात ये भी थी कि उनके नजदीकी दोस्तों में एक राज परिवार के महाराज भी शामिल थे. सिंधिया राजघराने के तत्कालीन मुखिया माधव राव सिंधिया मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी मित्र थे और वे निजी तौर पर एक दूसरे के प्रशंसक भी थे और सार्वजनिक रूप से एक दूसरे की प्रशंसा भी करने से नहीं चूकते थे.  

सिंधिया का जन्मदिन समारोह

बात 1996 -97 की है. मार्च का महीना था. तब कांग्रेस के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया ने अपनी आयु के पचास वर्ष पूरे किये थे. सामान्य तौर पर अपने जन्मदिन समारोह को निजता तक सीमित रखने वाले माधव राव से जब ग्वालियर के समर्थकों ने पचासवीं सालगिरह को समारोह पूर्वक मनाने का आग्रह किया तो वे सकुचाते हुए तैयार हुए. लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त रख दी. उन्होंने कहा कि अगर वे जन्मदिन मनाएंगे तो पूरे ग्वालियर की शिरकत होनी चाहिए. आयोजन जयविलास पैलेस में नहीं बल्कि महाराज बाड़े पर होना चाहिए.

महाराज बाड़े से माधव राव सिंधिया का ख़ास लगाव था. माना जाता है कि जब उनके पूर्वज दौलत राव सिंधिया अपनी राजधानी मालवा से लेकर ग्वालियर आये तो सबसे पहला महल गोरखी ही बनाया था. उसी में सिंधिया परिवार का देवघर भी है जहां स्थित बाबा मंसूर की पूजा सिंधिया परिवार करता है. बाड़ा इसी महल के सामने स्थित है. स्व सिंधिया का बाड़े से इतना लगाव था कि वे अपने लोकसभा चुनाव की सबसे आखिरी सभा महाराजबाड़े पर ही करते थे वह भी प्रचार बंद होने के आखिरी दिन.  

तब आयोजन की व्यवस्था में शामिल रहे सिंधिया परिवार से जुड़े बाल खांडे बताते हैं कि इस आयोजन को लेकर सारे समर्थक बहुत उत्साहित थे और इस आयोजन में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन से लेकर सरकार तक चिंतित थी. शाम को हुए इस आयोजन में पूरे संभाग से हजारों लोगों की भीड़ जुट गयी. तब ग्वालियर के डीआईजी थे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राम निवास. वे ग्वालियर के एसपी भी रह चुके थे. उन्हें खासतौर पर मंच पर सुरक्षा व्यवस्था देखनी थी.

छत्तीसगढ़ के डीजीपी रह चुके राम निवास बताते हैं कि उन्हें सिंधिया ने ख़ास निर्देश  दिए थे कि सुरक्षा व्यवस्था ऐसी हो कि किसी आने वाले को कोई परेशानी न हो. रामनिवास कहते हैं कि स्व सिंधिया बेहद संवेदनशील इंसान थे खासकर अपने समर्थकों को लेकर वे बहुत भावुक रहते थे. इसी भावुक होने की आदत ने उन्हें मुलायम सिंह जैसे खांटी समाजवादी नेता तक को अपना प्रशंसक बना दिया था.  

जन्मदिन के मंच पर मुलायम सिंह और कपिल देव भी पहुंचे थे

पचासवे जन्मदिन समारोह में मंच सजा था महाराज बाड़े पर और उस पर सिंधिया के अलावा मुलायम सिंह यादव और तब क्रिकेट में सुपरस्टार की हैसियत रखने वाले क्रिकेटर कपिल देव भी थे लेकिन इनकी लोकप्रियता फीकी थी हर कोई सिंधिया के लिए ही वहां पहुंचा था.  इससे खुश होकर मुलायम सिंह ने कहा था - मैं समाजवादी हूं. ये महाराजा.  लेकिन मेरी इस महाराज से दोस्ती यूं ही नहीं है. आज उमड़ी भीड़ बताती है कि वे लोकतंत्र में लोगों के दिल के कितने करीब हैं.

यह लोकप्रियता यूं ही नहीं मिलती. इसके लिए लोगों का दिल जीतना पड़ता है. रामनिवास बताते हैं कि मंच पर सिंधिया ने मेरा परिचय कराया. बोले -हमारे पास भी एक यादव हैं, ये हमारे डीआईजी साहब है, राम निवास. ये भी यादव हैं बस लिखते नाम ही है.

सोशलिस्टों के विरोध के बावजूद आये थे मुलायम सिंह

उस समय ग्वालियर के सभी सोशलिस्ट मुलायम सिंह के आने के खिलाफ थे. उनका मानना था कि राजा और रंक का कोई मेल नहीं है. लेकिन मुलायम सिंह ने यह कहते हुए उनकी बात ठुकरा दी थी कि लोकतंत्र में जनता राजा होती है बाकी सब रंक. वे पहुंचे भी थे और पूरे समय मौजूद भी रहे थे.  

सिंधिया भी गए थे अखिलेश के जन्मदिन में 

स्व सिंधिया और मुलायम सिंह के बीच रिश्ते पारिवारिक थे. लोगों का मानना है कि इसकी वजह अमर सिंह थे. अमर सिंह और मुलायम सिंह  में एक ही राज्य के निवासी होने के कारण पुरानी जान-पहचान थी. जब अमर सिंह ने राजनीति में कदम रखा तो वे माधव राव  के जरिये ही आगे बढ़े. उन्होंने कांग्रेस में काम शुरू किया और स्व सिंधिया ने उन्हें ग्वालियर से ही एआईसीसी का डेलीगेट बनवाया. इसके बाद मुलायम सिंह और सिंधिया के भी संपर्क बढ़े.

हालांकि बाद में अमर सिंह कांग्रेस छोड़कर मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी में ही शामिल हो गए. जब सिंधिया रेल मंत्री थे तब मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव का सैफई में जन्मदिन समारोह का आयोजन किया जिसमें स्व सिंधिया गए थे और उन्होंने उपहार भी दिया था.  

ग्वालियर-चंबल अंचल से रहा मुलायम सिंह का लगाव  

कहने को तो मुलायम सिंह यूपी के नेता थे लेकिन भिंड और ग्वालियर से उनका बड़ा लगाव था. वे पद पर रहे हों या विपक्ष में शादी-विवाह में आते-जाते रहते थे. भिंड जिले के दर्जनों लोगों से उनकी सीधी जान -पहचान थी. वे अपनी पार्टी के प्रत्याशी भी यहां से उतारते थे. ग्वालियर से भी उनका बड़ा लगाव था.

पिछले महीने जन्माष्टमी पर यादव समाज द्वारा आयोजित रैली में शिरकत करने पहुंचे सपा सुप्रीमो और उनके बेटे अखिलेश यादव ने तो अपने भाषण में उल्लेख किया था - ''नेताजी का ग्वालियर से प्रेम जगजाहिर है. वे इस रैली में शिरकत करने कई बार आये और सदैव इसका उल्लेख बातचीत में करते थे.''  

हवाई पट्टी से डीएसपी को देख पास आकर बोले - पहचान नहीं रहे

मुलायम सिंह की याद और सहजता के अनेक किस्से हैं. बात तब की है जब मुलायम सिंह देश के रक्षा मंत्री थे. वे ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरे. उन्हें विमान से उतरकर हेलीकॉप्टर से झांसी जाना था. वे प्लेन से उतरे तो कमिश्नर, आईजी ,कलेक्टर और एसपी ने एयरस्ट्रिप पर ही उनकी अगवानी की लेकिन वे बगल में खड़े हेलीकॉप्टर में बैठने की जगह वे आगे बढ़ने लगे. एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.

वे दूर खड़े एक डीएसपी के पास पहुंचे. उनके कंधे पर धुप्पल देते हुए बोले-पहचान नहीं रहे हमें. तुम तो प्रेम हो ? यहां क्या कर रहे हो ? सब सकपका गए. थोड़ी देर बातचीत के बाद उसे लखनऊ आने का आमंत्रण देकर चले गए. दरअसल तब ग्वालियर में सीएसपी पीके दीक्षित और मुलायम सिंह के जमाने में सहपाठी थे और फिर इटवा में एक ही स्कूल में पढ़ाते भी थे. दीक्षित बाद में एमपी में पुलिस में थानेदार बन गए. दोनों वर्षों बाद आमने-सामने आये.

दीक्षित संकोच में थे कि वे इतने बड़े पद पर हैं क्या पहचानेंगे. फिर वहां बड़े अफसर खड़े थे उनके बीच पहुंचना भी संभव नहीं था लेकिन मुलायम सिंह तो ठहरे मुलायम सिंह, अपने दोस्त के पास पहुंच गए और उसी अपनेपन से बातें की कि उनकी आंखें नम हो गयीं.  

इसे भी पढ़ें:

Mahakal Lok: PM मोदी के आगमन के पहले शिवमय हुआ उज्जैन, जोरों पर चल रहीं तैयारियां

Mahakal Corridor: जबलपुर से उज्जैन के लिए रवाना होगा शिव भक्तों का जत्था, कल महाकाल कॉरिडोर का है लोकार्पण

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Benjamin Arrest Warrant: नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, इंटरनेशनल कोर्ट में वॉर क्राइम का आरोप तय, कितनी मिलेगी सजा
नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, इंटरनेशनल कोर्ट में वॉर क्राइम का आरोप तय, कितनी मिलेगी सजा
Fact Check: '1992 के दंगों में शामिल होना गलती थी माफ करो', उद्धव ठाकरे के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें क्या ही इसकी सच्चाई
'1992 के दंगों में शामिल होना गलती थी माफ करो', उद्धव ठाकरे के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें क्या ही इसकी सच्चाई
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
KL Rahul IND vs AUS: केएल राहुल ने पर्थ में किया कारनामा, 3000 टेस्ट रन बनाकर अपने नाम किया रिकॉर्ड
राहुल ने पर्थ टेस्ट में भारत के लिए किया कारनामा, कई दिग्गज छूटे पीछे
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Exit Poll 2024 : Maharashtra Election के एग्जिट पोल पर शरद गुट का चौंकाने वाला बयान!Exit Poll 2024 : Maharashtra के एग्जिट पोल में महायुति बन रही सरकार- Axis My India | NDAExit Poll 2024 : Maharashtra Election Result से पहले Axis My India के एग्जिट पोल में बड़ा दावाBreaking News : Maharashtra Election के नतीजे से NCP ने ठोका सीएम पद पर दावा

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Benjamin Arrest Warrant: नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, इंटरनेशनल कोर्ट में वॉर क्राइम का आरोप तय, कितनी मिलेगी सजा
नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, इंटरनेशनल कोर्ट में वॉर क्राइम का आरोप तय, कितनी मिलेगी सजा
Fact Check: '1992 के दंगों में शामिल होना गलती थी माफ करो', उद्धव ठाकरे के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें क्या ही इसकी सच्चाई
'1992 के दंगों में शामिल होना गलती थी माफ करो', उद्धव ठाकरे के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें क्या ही इसकी सच्चाई
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
KL Rahul IND vs AUS: केएल राहुल ने पर्थ में किया कारनामा, 3000 टेस्ट रन बनाकर अपने नाम किया रिकॉर्ड
राहुल ने पर्थ टेस्ट में भारत के लिए किया कारनामा, कई दिग्गज छूटे पीछे
दस या बाहर महीने नहीं बल्कि सालों तक प्रेग्नेंट रहते हैं ये जानवर, जानकर नहीं होगा यकीन
दस या बाहर महीने नहीं बल्कि सालों तक प्रेग्नेंट रहते हैं ये जानवर, जानकर नहीं होगा यकीन
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखना है तो खाली पेट पिएं अदरक का जूस, जानें कितना और कब पीना है?
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखना है तो खाली पेट पिएं अदरक का जूस, जानें कितना और कब पीना है?
Myths Vs Facts: 11 से 14 साल की उम्र में ही होते हैं हर लड़की को पीरियड्स? जानें क्या है सच
11 से 14 साल की उम्र में ही होते हैं हर लड़की को पीरियड्स? जानें क्या है सच
China Gold Reserves: चीन को मिल गया सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!
चीन को मिल गया सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!
Embed widget