Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना हुई. यहां एक बेटे ने अपने बाप को पीट-पीटकर हत्या कर देता है. हत्या की वजह से यह बताया जा रहा है कि पिता ने अपनी प्रॉपर्टी अपने बेटे के नाम नहीं कर रहे थे. इस वजह से नाराज होकर बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटे ने शव को फार्म हाउस के झाड़ियों में फेंक कर निकल गया. पुलिस ने जब मामले की जांच की, इसके बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी बेटे के कब्जे से घटना के दौरान प्रयोग किए जाने वाले हथियार और रक्तरंजित कपड़े व अन्य सामान भी बरामद किया है.


घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि डबरा थाना क्षेत्र के अरु गांव में कृषि फार्म हाउस की झाड़ियों में 19 मई को शंकरलाल नाम के व्यक्ति का शव मिला था.  जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि मृतक का उसके बेटे से ही विवाद चल रहा है. पुलिस ने बेटे से पूछताछ की तो उसने पिता की हत्या से इनकार कर दिया. इसके बाद में पुलिस ने जब गहराई से जांच पड़ताल की तो बेटे की पोल खुल गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.


आरोपी ने बताया घटना की पूरी कहानी
पुलिस हिरासत में आए बेटे ने बताया कि पिता द्वारा उसकी संपत्ति उसके नाम नहीं की जा रही थी. जिसके कारण पिता से विवाद था. जिसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से घटना में प्रयुक्त लाठी पत्थर और रक्त रंजित उसके कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. आरोपी पर एलआईसी के दस्तावेज भी मिले हैं जो घटना के बाद आरोपी पिता की अलमारी से लेकर गया था. मृतक शंकरलाल फार्म हाउस में पत्नी के साथ चौकीदार की नौकरी करता था पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को माननीय न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.


ये भी पढ़ें: Ujjain News: उज्जैन में लंबे समय से अटका नया मास्टर प्लान लागू, जल्द विकास को लगेंगे पंख