Gwalior News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में बिना गार्ड के एक पैसेंजर ट्रेन को करीब 40 किलोमीटर तक दौड़ाने का गंभीर मामला सामने आया है. ट्रेन ड्राइवर की इस बड़ी चूक को रेलवे ने गंभीरता से लिया है. इस घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं. इस आपाधापी में ट्रेन तकरीबन एक घंटे लेट हो गई. घटना गुरुवार तड़के की है. 


बताया जा रहा है कि नांदेड़ एक्सप्रेस चला रहा ट्रेन चालक बिना गार्ड के ही ट्रेन को ग्वालियर स्टेशन से लेकर रवाना हो गया. इस दौरान लगभग 40 किलोमीटर तक नांदेड़ एक्सप्रेस बिना गार्ड के ही चलती रही. इसके बाद आनन-फानन में डबरा स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया गया. गार्ड को दूसरी ट्रेन से डबरा तक भिजवाया गया. गार्ड के डबरा पहुंचने के बाद नांदेड़ एक्सप्रेस रवाना की गई. उसके मामले में रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं. 


रेलवे में हड़कंप
रेल सूत्रों ने बताया कि नांदेड़ एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से नांदेड़ साहिब जा रही थी. उसे ड्राइवर हाशिम खान चला रहे थे. गुरुवार को तड़के 3:45 बजे पर ग्वालियर में स्टॉपेज के दौरान गार्ड सगीर अहमद किसी कार्य से नीचे उतरे और वह कार्य करवाने लगे. इसी बीच ड्राइवर हाशिम खान गार्ड से संपर्क किए बिना ही ट्रेन लेकर चल दिए. इस बात की सूचना गार्ड ने तत्काल स्टेशन मैनेजर को दी. इस घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया. नांदेड़ एक्सप्रेस को 40 किलोमीटर दूर डबरा में रुकवाया गया. सीसीटीवी में दिख रहा था कि श्री गंगानगर से नांदेड़ के लिए जा रही नांदेड़ एक्सप्रेस बिना गार्ड के ही डबरा तक पहुंची. 


रेलवे के झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि यह घटना के बाद गार्ड को अन्य ट्रेन से डबरा तक भिजवाया गया. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी.


MP Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार का पत्रकारों को तोहफा, अब मिलेंगी ये सुविधाएं