Gwalior News: मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की ग्वालियर इकाई की शहर जिलाध्यक्ष रुचि गुप्ता ने पद से इस्तीफा देने के साथ पार्टी भी छोड़ने का ऐलान करते हुए महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखा है. महिला कांग्रेस की शहर जिलाध्यक्ष रुचि गुप्ता ने प्रियंका गांधी को लिखे पत्र में कहा है, "आपने एक नारा दिया है 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' पर यह नहीं बताया कि लड़ना किससे है, क्या अपनों से? मैंने सच्चे मन से एवं सच्चे हृदय से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित होकर पिछले आठ साल तक काम किया."
पार्टी में नहीं होती है जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की इज्जत
प्रियंका गांधी के नाम लिखे गए खत में रुचि गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं होती और अचानक कुछ नेताओं की सिफारिश लगाकर ऊपर से थोप दिए जाते हैं. इसके साथ ही ऊपर से थोपे गए लोग अपनी हुकूमत के दम पर हावी होने की कोशिश करने लगते हैं और उससे भी अधिक दुखद यह है कि संगठन भी जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे लोगों की बात न सुनकर ऐसे लोगों की बातें सुनते हैं, जिन्हें संगठन की भी परिभाषा नहीं आती.
प्रोटोकॉल भूल चुका है राज्य पार्टी नेतृत्व
कांग्रेस नेत्री ने अपने पत्र में कहा है,"यह दुख सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि कई जिलों की और भी महिलाओं का है. राज्य में पार्टी का नेतृत्व प्रोटोकॉल को भूल चुका है." पार्टी के पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए रुचि गुप्ता ने प्रियंका गांधी को यह भी लिखा है,"हम बाहरी लोगों से तो लड़ सकते हैं, मगर पार्टी के भीतर और अपने लोगों से नहीं."
यह भी पढ़ें-
AIMIM Chief Attacked: ओवैसी कार में नीचे की ओर झुके थे, इसलिए नीचे की ओर चलाई थी गोली
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में रविवार को मिले 5,171 नए कोरोना मरीज, 6 मरीजों की हुई मौत