Railways Ministry: रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए 11 रेलवे स्टेशनों के अपग्रेडेशन को मंजूरी दी है. इसमें मध्य प्रदेश का भी एक रेलवे स्टेशन शामिल हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा. रेलवे बोर्ड द्वारा सभी क्षेत्रीय रेलवे के महाप्रबंधकों को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि 21 स्टेशनों के अपग्रेडेशन का काम जारी है. अपग्रेडेशन लिस्ट में और 11 स्टेशनों को शामिल किया गया है. इसकी लिस्ट एजेंसी को दी जा रही है. इन स्टेशनों के मास्टर प्लान रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी से प्राप्त किए जा सकते हैं.
जानें, अपग्रेड किए जा रहे स्टेशनों के नाम...
- ग्वालियर
- चंडीगढ़
- लुधियाना
- सिकंदराबाद
- आसनसोल
- एर्नाकुलम टाउन
- मुजफ्फरपुर
- सोमनाथ
- कट्पडी
- जम्मू तवी
- फरीदाबाद
इस बीच, आपको यहां बताते चलें कि भारतीय रेलवे ने 1 दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे ने कहा है कि वह सर्दियों के मौसम में यानी 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक कुल 12 ट्रेनों को रद्द कर देगा. हालांकि, ये ट्रेनें 1 मार्च 2022 से फिर से शुरू हो जाएंगी. ऐसे में अगर आप भी अगले महीने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की शहरों में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आप पहले चेक कर लें कि कौन सी ट्रेनें रद्द की गई हैं ताकी आपको परेशानी ना उठानी पड़े.
ये भी पढ़ें-