Gwalior News: एयरफोर्स की मेस में पंखे से लटका मिला ट्रेनी फ्लाइंग ऑफिसर का शव, डायरी में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे डैड...सॉरी'
MP News: ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन के ऑफिसर्स मेस में ट्रेनी फ्लाइंग ऑफिसर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक यूनिफॉर्म में था और उसके कान में ईयर फोन लगे मिले.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित एयरफोर्स स्टेशन की मेस में बुधवार सुबह एक ट्रेनी फ्लाइंग ऑफिसर का फांसी पर झूलता हुआ शव मिला. पुलिस सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार कर रही है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि मौके से एक डायरी मिली है, जिसमें लिखा है- ''हैप्पी बर्थडे डैड... सॉरी.'' मृतक का नाम जयदेव पी सिंह बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि मृतक ने पहले डायरी में लिखा और फिर फांसी लगाई. मृतक के कान में ईयर फोन भी लगा मिला. पुलिस इस बारे में जांच कर रही है कि फांसी से पहले ऑफिसर किससे बात कर रहा था.
जयदेव पी सिंह मूल रूप से गुजरात का रहने वाला था और दो साल पहले ही एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में भर्ती हुआ था. बीती जनवरी में उसे ग्वालियर में तैनात किया गया था. वह एयरफोर्स के बेस सेंटर पर ट्रेनिंग ले रहा था. जयदेव जब नौ बजे तक टास्क पर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू हुई. वह सेंटर से अलग एक ऑफिसर्स मेस में रुका हुआ था. उसका रूम अंदर से बंद था. आनन-फानन में गेट तोड़ा गया. पंखे पर जयदेव का लटक रहा था.
यह भी पढ़ें- Khargone News: डेंटल क्लीनिक चलाने के लिए 4 हजार रुपये की घूस लेता पकड़ा गया बीएमओ, लोकायुक्त पुलिस ने ऐसे दबोचा
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
मौके पर पहुंचे एडीशनल एसपी राजेश दंडोतिया (RAJESH DANDOTIA ) ने कहा, ''मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जब शव को उतारा गया तो उसके कान में ईयर फोन लगा हुआ था. अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अंतिम क्षणों में वह किस्से और क्या बात कर रहा था.'' एडीशनल एसपी दंडोतिया आगे बताया, ''गुजरात में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे वहां से निकल भी गए है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों के आने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे. गोला का मंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.''