(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gwalior: पहले दोस्ती, फिर घर बुलाकर करती थीं अश्लील हरकत, ग्वालियर में हनीट्रैप गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे साढ़े 31 हजार रुपये जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है कि इन तीनों को हनीट्रैप के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
Gwalior Crime News: ग्वालियर (Gwalior) पुलिस ने भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें पहले ब्लैकमेल (Blackmail) कर उनसे मोटी रकम ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ग्वालियर में सीधे-साधे लोगों को आसानी से टारगेट कर उनसे मोटी रकम वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक हनीट्रैप (Honeytrap) गैंग का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 31 हज़ार 500 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं.
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने कंपू थाना पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की है. सीएसपी सियाज के.एम. ने गुरुवार को एसपी ऑफिस में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कंपू थाना पुलिस को हनी ट्रैप के मामले में शिकायत मिली थी जिस पर नया बाजार इलाके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो पुरुष और एक महिला आरोपी शामिल हैं. इस गैंग में एक ट्रांसजेंडर भी शामिल बताया जा रहा है. दरअसल डीडी नगर निवासी घनश्याम मिश्रा को इन लोगों ने हनीट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल किया था और एक लाख रुपये उनसे हड़प लिए थे. इसके बावजूद और राशि की डिमांड की जा रही थी तो फिर फरियादी घनश्याम मिश्रा ने मामले की जानकारी कंपू थाना पुलिस को दी थी.
घर बुलाकर करती थी अश्लील हरकत
घनश्याम मिश्रा ने बताया था कि सोशल मीडिया पर एक युवती से दोस्ती के बाद वह अपने कमरे पर बुलाकर ले गई थी और एक अन्य युवती के साथ कमरे पर अश्लील हरकतें करना शुरू कर दीं. इस दौरान यहां पहुंचे दो युवकों ने वीडियो बना लिए थे और फरियादी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था. फ़िलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. इनके कब्जे से पुलिस ने ब्लैकमेल की गई राशि में से 31,500 भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- MP Elections 2023: 12 जून को प्रियंका गांधी करेंगी का जबलपुर दौरा, मां नर्मदा की पूजा कर करेंगी चुनावी शंखनाद