Gwalior Railway Station: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की गलत सूचना देकर बंद किया फोन, ऑन होते ही पुजारी गिरफ्तार
Madhya Pradesh News: ग्वालियर पुलिस के मुताबिक डायल 100 पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने आरोपी का पता लगा लिया है.आरोपी भिंड जिले के एक मंदिर में पुजारी है.
Bomb Rumor In Gwalior Railway Station: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर बम की गलत सूचना देकर गुमराह करने के आरोप में 39 वर्षीय एक पुजारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है. शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शुभा श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी लक्ष्मण दास को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को ऐसा करने की आदत है और वह उत्तर प्रदेश में भी इस तरह की हरकतें कर चुका है.
शुभा श्रीवास्तव ने कहा कि आपातकालीन सेवा नंबर 100 पर सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक फोन आया जिसमें रेलवे स्टेशन पर बम रखा होने का दावा किया गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खैरागढ़ के मूल निवासी दास का पता लगाया. आरोपी भिंड जिले के एक मंदिर में पुजारी है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गलत सूचना देने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया और मंगलवार को फोन चालू होने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. श्रीवास्तव ने कहा कि फोन पर बम की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन की व्यापक तलाशी ली जिसके बाद यह सूचना गलत निकली है.