ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पहुंचे उद्योगपति, 22 औद्योगिक इकाइयों का होगा लोकार्पण
Regional Industry Conclave 2024: मध्य प्रदेश के ग्वालियर मेंं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया गया है. राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयत्नशील है.
Gwalior Regional Industry Conclave 2024: ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए व्यापारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हो रहा है. आयोजन को देखते हुए ग्वालियर की बॉडर चारों तरफ से सील कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.
कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, इस इन्वेस्टर समिट में अब तक हुए सभी इन्वेस्टर समिट से बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है. क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के विभिन्न भागों में की जा रही इन्वेस्टर समिट के परिणाम प्रोत्साहित करने वाले हैं. उद्योग समूहों और निवेशकों ने मध्य प्रदेश सरकार पर भरोसा जताया है. राज्य सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरने के लिए प्रतिबद्ध है.
आयोजन के लिए केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्य सरकार के मंत्रिगण प्रहलाद पटेल, तुलसीराम सिलावट, चेतन कुमार कश्यप, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, करन सिंह वर्मा, रामनिवास रावत, ऐदल सिंह कंषाना, गोविंद सिंह राजपूत और राकेश शुक्ला सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण कॉन्क्लेव में शामिल होने पहुंच गए हैं.
LIVE : REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE GWALIOR#RICGwalior #InvestMP https://t.co/T2Gt1SN9K7
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 28, 2024
4 हजार से अधिक लोगों को रोजगार
कॉन्क्लेव में वन टू वन मीट सबसे अहम पहलू होगा. इसमें बड़े-बड़े उद्योगपति और निवेशक ग्वालियर-चंबल संभाग में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे. साथ ही अपने खजाने निवेश के लिए खोलेंगे. ग्वालियर-चंबल में पहले से स्थापित औद्योगिक इकाइयों जैसे जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, सुप्रीम एंड मांडलेज, संघवी फूड और मोंटेज एंटरप्राइजेज अपनी इकाइयों का विस्तार करेगी. इससे करीबन 4 हजार 500 से भी अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
6 राष्ट्रों के ट्रेड कमिश्नर भी आए
ग्वालियर कॉन्क्लेव में आधे दर्जन देशों के ट्रेड कमिश्नर और औद्योगिक प्रतिनिधि शामिल होने आए हैं. इनमें जाम्बिया के सचिव आर्थिक और व्यापार आयरीन एकॉम्बेलवा अपूलेनी और सचिव प्रेस-पर्यटन मिस्टर बेनी मुंडांडो, टोंगो के मिशन अटैची मिस्टर मज़ा वियायो मेंडेली, कोस्टारिका की मुख्य डिप्लोमेटिक एग्रीमेंट सोफिया सालस मोंगे, मैक्सिको के आर्थिक और वाणिज्यिक मामलों के अधिकारी मिस्टर रिकार्डो डेनियल डेलगार्डो मुनोज और खारलो मारियो क्यूनोनेज, नीदरलैंड की ट्रेड कमिश्नर मिस प्रिया और कनाडा के मिस्टर रवि तिवारी शामिल हैं.
11 रास्तों पर डायवर्ट है ट्रैफिक
- मुरार, थाटीपुर से पानी की टंकी, डीडी नगर से भिंड जाने वाले वाहन 7 नंबर चौराहा, आर्मी एरिया, लक्ष्मणगढ़ पुल से भिंड की ओर जा सकेंगे.
- भिंड की ओर से जाने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल होकर शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
- गोले का मंदिर से भिंड की ओर जाने वाले वाहन मल्लगढ़ा, अटलद्वार निरावली से लक्ष्मणगढ़ पुल की ओर से जा सकेंगे.
- आकाशवाणी से गोले का मंदिर, डीडी नगर से भिंड जाने वाले वाहन आकाशवाणी से डायवर्ट होकर थाटीपुर से जाएंगे.
- आकाशवाणी से सूर्य नमस्कार तिराहा, गोले का मंदिर, मुरैना जाने वाले वाहन आकाशवाणी से बस स्टैंड तिराहा, तानसेन आरओबी होकर जा सकेंगे.
- आकाशवाणी तिराहे से सूर्यनमस्कार तिराहा होकर इंद्रमणि नगर, 7 नंबर चौराहा की ओर जाने वाले वाहन थाटीपुर-बारादरी होकर जा सकेंगे.
- मुरार की ओर जाने गोले का मंदिर होकर स्टेशन जाने वाले वाहन बारादरी से गोविंदपुरी होकर जाएंगे.
- महाराज बाड़ा, लश्कर, फूलबाग से गोले का मंदिर से मुरैना-डोडी नगर से जाने वाले तानसेन आरओबी, हजीरा चौराहा, मल्लगढ़ा होकर जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: MP में सीएम हेल्पलाइन से शिकायतों के निपटारे में सीहोर ने फिर मारी बाजी, कितने नंबर पर उज्जैन?