Gwalior Kidnapping Case: शिवाय अपहरण कांड में गुर्जर गैंग का निकला हाथ! एनकाउंटर में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
Gwalior Kidnapping News: ग्वालियर में 7 साल के शिवाय गुप्ता के अपहरण मामले में पुलिस ने मुरैना में शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. दोनों के पैरों में गोली लगी, पुलिस की जांच जारी.

Gwalior News: ग्वालियर में हुए स्कूली छात्र शिवाय गुप्ता के अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुरैना में गुर्जर गैंग के दो बदमाशों को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर के दौरान दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह घटना दो दिन पहले ग्वालियर के सीपी कॉलोनी स्थित जैन मंदिर के सामने घटी थी. 7 वर्षीय शिवाय गुप्ता अपनी मां आरती गुप्ता के साथ बस का इंतजार कर रहा था, तभी दो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर शिवाय का अपहरण कर लिया और लाल रंग की मोटरसाइकिल पर फरार हो गए. इस मामले में शुगर व्यापारी राहुल गुप्ता ने अपने पुत्र का अपहरण होने की रिपोर्ट मुरार थाने में दर्ज कराई थी.
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और मुरैना जिले में आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर ली. बदमाशों ने पुलिस के दबाव में आकर ईंट भट्टे के पास शिवाय को छोड़ दिया और खुद फरार हो गए. शिवाय के पिता, शुगर व्यापारी राहुल गुप्ता ने मुरार थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम बंटी गुर्जर और राहुल गुर्जर है. दोनों ही मुरैना के रहने वाले हैं. मुरैना पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. एसपी समीर सौरभ ने बताया कि शनिवार देर रात दोनों बदमाशों को कोतवार रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान शॉर्ट एनकाउंटर हुआ, जिससे दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है.
कैसे पकड़े गए आरोपी?
एसपी समीर सौरभ ने बताया कि बदमाशों के पास भी पिस्तौल थी. शॉर्ट एनकाउंटर में दोनों तरफ से 20 मिनट तक छह राउंड गोलियां चली, जिसके बाद दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अपहरण के उद्देश्य के बारे में जानकारी हासिल करेगी.
फिरौती की रकम मांगने से पहले ही शिवाय मिला
दोनों बदमाश राहुल और बंटी ने शिवाय का अपहरण तो कर लिया लेकिन जब तक वे फिरौती की रकम गुप्ता परिवार से मांग पाते, इसके पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी. आई जी अरविंद कुमार सक्सेना ने बदमाशों का सुराग देने वाले को ₹30000 का इनाम देने की घोषणा कर दी. इसके अलावा इस वारदात में मुरैना की गैंग होने की आशंका भी जताई थी, जिसके बाद दोनों बदमाश शिवाय को छोड़कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: Singrauli Accident: सिंगरौली में ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 की मौत, गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों में लगाई आग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
