(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: ग्वालियर में व्यापार मेला हुआ शुरू, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया उद्घाटन, तले गराड़ू
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को ग्वालियर में व्यापार मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने मेले का भरपूर आनंद भी उठाया. सिंधिया यहां यप्पी गेम खेले और हलवाई से झरिया लेकर गराडू़ भी तले.
Gwalior Trade Fair : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को अपने गढ़ ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने ग्वालियर में आयोजित व्यापार मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान सिंधिया मेला घूमे व मेले में गराडू़ तलते हुए भी नजर आए. इतना ही नहीं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने यहां यप्पी गेम खेला.उन्होंने दो रिंग फेंक कर टारगेट को कवर करने का प्रयास किया लेकिन रिंग उस जगह नहीं गिरी जहां से वह इनाम जीत सकें. सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और ग्वालियर राज घराने के हैं.
समर्थक बोले- माधवराव सिंधिया याद आए
मेला घूमने के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेले में चटपटे व्यंजनों का भी मजा लिया. एक फूड कार्नर पर सिंधिया ने पॉपकार्न लिया और उसका स्वाद चखा. पॉपकार्न खाते ही सिंधिया बोले मजा आ गया. केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के इस तरह मेला के शुभारंभ के बाद घूमने जाने से उनके समर्थकों का कहना है कि इस तरह उन्होंने उनके पिता माधवराव सिंधिया की याद दिला दी. वह भी इसी तरह मेला का लुफ्त लिया करते थे. माधवराव सिंधिया ग्वालियर के अंतिम महाराज थे. वह भी केंद्र सरकार में मंत्री रहे थे. 30 सितंबर 2001 में एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हुई थी.
हलवाई से ली झरिया, गराड़ू तले
ग्वालियर मेले के शुभारंभ करने के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा मेला घूमा. दुकानें देखी, लोगों से मिले. इतना ही नहीं एक दुकान पर पहुंचकर उन्होंने हलवाई के हाथों से झरिया ले ली और वह कढ़ाई में गराड़ू तलने लगे.सिंधिया का यह अंदाज मेले में हर कोई देख रहा था. सिंधिया मेले में लगे विभिन्न एम्पोरियम व दुकानों में भी पहुंचे और सभी को मेले की बधाई दी.
ये भी पढ़ें :- Indore Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: सीएम शिवराज से लेकर अनुराग ठाकुर तक, प्रवासी सम्मेलन के पहले दिन जानें किसने क्या कहा?