Gwalior News: आठ फीट गहरे कुएं में जहरीली गैस का रिसाव, मोटर ठीक करने उतरे उतरे चाचा-भतीजे बेहोश
ग्वालियर में जहरीली गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया. घटना भितरवार इलाके की है. चाचा-भतीजे मोटर ठीक करने 8 फीट गहरे गड्ढे (कुएं) में उतरे थे. इसी दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर दोनों बेहोश हो गए.
Poisonous Gas Leakage: ग्वालियर के भितरवार इलाके में हादसा हुआ है. 8 फीट गहरे गड्ढे (कुएं) में उतरे चाचा-भतीजे जहरीली गैस के रिसाव से बेहोश हो गए. दोनों मोटर ठीक करने 8 फीट गहरे गड्ढे (कुएं) में उतरे थे. परिवार वालों ने जैसे तैसे दोनों को गड्ढे से बाहर निकाला और इलाज के लिए ग्वालियर भेजा. जानकारी के मुताबिक नया गांव में सुबह चाचा-भतीजा 8 फीट गहरे गड्ढे में उतरे थे. मोटर ठीक करने के दौरान दोनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए. जहरीली गैस के रिसने से दोनों की हालत गंभीर हो गई.
जहरीली गैस के रिसाव से दो हुए बेहोश
बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को गड्ढे से निकाला गया. घर वाले सबसे पहले दोनों को भितरवार अस्पताल ले गए लेकिन हालत गंभीर होने के कारण ग्वालियर रेफर करना पड़ा. बताया जाता है कि पहले भी इस गड्ढे में मोटर को ठीक करने के लिए चाचा भतीजे उतरते थे, लेकिन गुरुवार को अचानक गैस रिसने से हालत गंभीर हो गई. गड्ढे में उतरने के बाद दोनों बेहोश होने लगे. मौके पर मौजूद परिवार के लोगों ने दोनों को गड्ढे से निकाला और तुरंत भितरवार अस्पताल ले गए.
बालाघाट में पांच लोगों की हुई थी मौत
भितरवार अस्पताल के डॉक्टरों ने चाचा भतीजे की हालत बिगड़ती देख दोनों को तुरंत ग्वालियर रेफर कर दिया. एंबुलेंस से चाचा-भतीजे को ग्वालियर के जेए हॉस्पिटल भेजा गया. जेए अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. इसी तरह की एक घटना जून माह में बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र में हो चुकी है. ग्राम पंचायत भूतना के गांव कुदान में एक कुएं में कचरा होने से युवकों ने सफाई करने का तय किया. सफाई करने छह युवक कुएं में उतरे लेकिन कुएं के निचले हिस्से में जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. जहरीली गैस की चपेट में आने की वजह से पांच की मौत हो गई. मरने वालों में तीन सगे भाई थे.