MP News: मुस्लिम युवक से मारपीट मामले में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री, ट्वीट कर सीएम शिवराज से पूछा ये सवाल
Gwalior News: ग्वालियर में भी सीधी जैसा ही मामला सामने आया है, जहां मुसलमान युवक को अगवा करके उसे मारा और पीटा गया और तलवे भी चटवाये गए. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने CM शिवराज सिंह पर निशाना साधा.
MP News: मध्यप्रदेश की राजनीति में अभी सीधी जिले में हुए आदिवासी युवक से घिनौने कृत्य का मामला थमा भी नहीं था कि अब ग्वालियर के डबरा में युवक से हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछे हैं. ओवैसी ने पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित युवक को अपने घर बुलाकर उससे माफी मांगेंगे या जेल भेज देंगे.
बीते दिनों कांग्रेस नेता अरुण यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया था और लिखा था कि मध्यप्रदेश में गुंडागर्दी जारी है, दलित आदिवासियों के अत्याचार के बाद अब अल्पसंख्यक को कार में किडनैपिंग कर भद्दी गालियां दी, चप्पलों से पीटा और तलवे चटवाए. मामला गृहमंत्री के गृह क्षेत्र डबरा का है, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. नरोत्तम मिश्रा को अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की थी.
ओवैसी ने यह किया ट्वीट
''ग्वालियर में भी सीधी जैसा ही मामला सामने आया है. मुसलमान युवक को अगवा करके उसे मारा और पीटा गया और तलवे भी चटवाये गए. शिवराज सिंह चौहान क्या आप पीड़ित को घर बुलाकर उससे माफी मांगेंगे या उसे जेल भेज देंगे.''
चार खिलाफ एफआईआर
इस मामले में पुलिस ने यूनिवर्सिटी थाने में चार आरोपी गोलू गुर्जर निवासी जतरबी, सुदीप गुर्जर टेकनपुर, तेजेन्द्र गुर्जुर खोदन और अमित गुर्जर पर अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने गोलू और सुदीप को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
सुर्खियों में दोनों विवाद
बता दें मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों वायरल वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. सीधी का मामला थमा भी नहीं कि डबरा से यह मामला आ गया. हालांकि सीधी मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसे तैसे डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रहे हैं. इधर सीधी मामले को लेकर आज आदिवासी संगठन राज्यपाल से मिलने पहुंचा है.