Viral Video: सोशल मीडिया पर लाइक, शेयर और कमेंट्स के चक्कर में युवा जान जोखिम में डाल रहे हैं. बुलेट पर स्टंटबाजी करना ग्वालियर में युवक को भारी पड़ गया. स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंटबाज को पकड़ लिया. वीडियो में देखा जा सकता है एक बुलेट पर तीन युवक सवार हैं और चौथा मडगार्ड पर बैठा है. पकड़े जाने के स्टंटबाज पुलिस से कान पकड़कर माफी मांगने लगा और भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने की शपथ ली. पुलिस ने जुर्माना लगाकर स्टंटबाज को जाने दिया.
बुलेट के मडगार्ड पर स्टंटबाजी का वीडियो हुआ वायरल
ग्वालियर का वीडियो दो दिन पहले का है. दो दिन से स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के 24 में पुलिस ने स्टंटबाज युवक को धर दबोचा. पुलिस बुलेट समेत युवक को एसपी कार्यालय ले आई. एसपी कार्यालय में स्टंटबाज की हेकड़ी निकल गई. माफी मांगते हुए दोबारा गलती नहीं करने की बात कहने लगा. बता दें कि सड़क पर बुलेट करीब तीन किलोमीटर तक दौड़ती नजर आई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बुलेट का नंबर ट्रेस कर मालिक तक पहुंच गई.
पुलिस की गिरफ्त में आने पर स्टंटबाज ने माफी मांगी
पुलिस की गिरफ्त में आया युवक गेंडे वाली सड़क पर रहने वाला त्रिलोक कुमार है. ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया के अनुसार स्टंटबाजी का वीडियो गौर से देखने पर खुलासा हुआ कि बुलेट पर पहले भी चालानी कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस स्टंटबाज त्रिलोक कुमार के घर पहुंची. त्रिलोक कुमार की मां ने पुलिस को देखकर बेटे को सुधारने की बात कही. लेकिन पुलिस ने मां की एक बात नहीं सुनी और एसपी कार्यालय ले गई. पुलिस ने कार्यालय में युवक त्रिलोक को फटकार लगाने के साथ ही चालानी कार्रवाई कर चलता कर दिया.