Madhya Pradesh Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में युवा सोशल मीडिया पर लाईक, शेयर और कमेंट्स के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसे ही एक युवा को ग्वालियर (Gwalior ) पुलिस ने पकड़ा है. ये  युवा बुलेट पर स्टंट कर रहा था. इसके स्टंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इनमें तीन युवा सीट पर जबकि एक बुलेट के आगे मडगार्ड पर बैठा था. पुलिस ने युवा को पकड़ा तो वो कान पकड़कर माफी मांगने लगा.पुलिस ने इस स्टंटबाज युवा का चालान काटा है.


दो दिन पहले ग्वालियर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में बुलेट की सीट पर तीन युवा बैठे थे, जबकि चौथा बुलेट के मडगार्ड पर बैठा हुआ स्टंट कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 24 घंटे में स्टंटबाज युवा को धरदबोचा और बुलेट सहित एसपी ऑफिस ले आए. पुलिस की फटकार के बाद युवा कान पकड़कर माफी मांगने लगा और कहा कि दोबारा गलती नहीं होगी. इसके बाद पुलिस ने युवा का चालान काटा है.



सीसीटीवी फुटेज से नंबर ट्रेस
बता दें वायरल वीडियो में युवा ग्वालियर में करीब तीन किलोमीटर बाईक दौड़ाते नजर आए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बुलेट का नंबर ट्रेस किया और फिर आरोपी तक पहुंच गई. पकड़े गए युवक ने अपना नाम त्रिलोक कुमार बताया. वहीं ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया के अनुसार स्टंटबाजी का वीडियो गौर से देखने पर पता चला कि इस बाइक का पहले भी चालान काटा जा चुका है. उन्होंने बताया कि वीडियो देखने के बाद पुलिस स्टंटबाज त्रिलोक कुमार के घर पहुंची, जहां त्रिलोक की मां ने पुलिस को देखकर बेटे त्रिलोक को सुधारने की बात कही, लेकिन पुलिस ने मां की एक बात नहीं सुनी और त्रिलोक को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई. पुलिस ने यहां युवक त्रिलोक को फटकार लगाई. इसके बाद उसका चालान काटा और छोड़ दिया.


Sagar News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- जातिवाद के रहते भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता, विद्यार्थियों को दिया यह मंत्र