MP News: ग्वालियर में बढ़ा टाइगर का कुनबा, प्राणी उद्यान में लव-दुर्गा ने दो शावकों को दिया जन्म
Gwalior News: प्रसव कराने वाले डॉ. यादव ने बताया कि दोनों शावक पीले रंग के हैं. प्रसूता मादा दुर्गा एवं उसके दोनों शावक स्वस्थ्य हैं. उनकी भोजन में हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध-उबले हुए अंडे दिये जा रहे हैं.
![MP News: ग्वालियर में बढ़ा टाइगर का कुनबा, प्राणी उद्यान में लव-दुर्गा ने दो शावकों को दिया जन्म Gwalior zoological garden brought Tigers Luv Durga gave birth to two cubs ANN MP News: ग्वालियर में बढ़ा टाइगर का कुनबा, प्राणी उद्यान में लव-दुर्गा ने दो शावकों को दिया जन्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/a99afabf2358e175c4cce6235fc55cfe1678211898414584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के वन्य जीव प्रेमियों को होली के मौके पर एक बड़ी खुशखबरी मिली है. शहर में टाइगर के टाइगर के कुनबे में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. यहां के गांधी प्राणी उद्यान में बीती रात लव और दुर्गा
ने दो शावकों को जन्म दिया. इस जोड़ी द्वारा पहली बार दो शावकों को जन्म दिया गया है.
40 दिन तक रहेंगे आइसोलेशन
नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने बताया कि गांधी प्राणी उद्यान में रह रहे लव और दुर्गा युगल ने बीती रात चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उपेन्द्र यादव एवं जू क्यूरेटर गौरव परिहार के निर्देशन में दो सुंदर और स्वस्थ्य शावकों को जन्म दिया. उनको निर्देशित किया गया है कि शिशु शावकों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखें और 30 से 40 दिन तक बच्चों को आइसोलेशन में रखा जाए एवं स्वास्थ्य संबंधी केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के समस्त प्रोटोकाल का पालन किया जाए.
दोनों स्वस्थ्य, ये दी जा रही है डाइट
प्रसव कराने वाले डॉ. यादव ने बताया कि दोनों शावक पीले रंग के हैं. प्रसूता मादा दुर्गा एवं उसके दोनों शावक स्वस्थ्य हैं. उनकी भोजन में हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध-उबले हुए अंडे दिये जा रहे हैं. चारों की सतत निगरानी की जा रही है.
यहां उल्लेखनीय है कि कल प्रसव करने वाली मादा दुर्गा का जन्म गांधी प्राणी उद्यान में ही वर्ष 2018 में हुआ था. अब उसने स्वयं भी यहां दो खूबसूरत शावकों को जन्म देकर अपना कुनबा भी बढ़ाया. इस सूचना के बाद पूरे शहर के वन्य प्राणी प्रशंसकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है. अब हर कोई इन नन्हे पीले शावकों की पहली झलक पाने को व्याकुल हैं.
यह भी पढ़ें: Indore Rangpanchmi: रंगों के महोत्सव वाली इंदौरी 'गेर' को यूनेस्को में शामिल करवाने की तैयारी, 3 साल बाद होगी कवायद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)