Hajj Yatra 2023: हज यात्रियों के लिए जरूरी खबर! कमेटी की जगह अब खुद कराना होगा करेंसी एक्सचेंज
Hajj 2023: हज यात्रा 2023 की शुरुआत 25 जून से होने जा रही है. यात्रा की शुरुआत से पहले लोगों को सऊदी अरब की मुद्रा की जरूरत होती है. इस बार बैंक जाकर खुद करेंसी एक्सचेंज कराना होगा.
![Hajj Yatra 2023: हज यात्रियों के लिए जरूरी खबर! कमेटी की जगह अब खुद कराना होगा करेंसी एक्सचेंज hajj yatra 2023 this year state bank of india is offering currency exchange service to pilgrims ann Hajj Yatra 2023: हज यात्रियों के लिए जरूरी खबर! कमेटी की जगह अब खुद कराना होगा करेंसी एक्सचेंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/19/4509f977cde585a2568d462d17b3a9601684502364817490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: हज यात्रा (Hajj) पर जाने वाले यात्रियों को रुपये के बदले में सऊदी अरब की मुद्रा रियाल लेने के लिए खुद मेहनत करनी पड़ेगी. दरअसल, इस साल हज कमेटी मुद्रा बदल (Currency Exchange) करके नहीं देगी बल्कि यात्रियों को बैंक जाकर रुपये को रियाल में बदलना होगा. इसके लिए हज कमेटी ने भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) को अधिकृत किया है. हज यात्रियों को एक रियाल के लिए 22 रुपये देने होंगे.
मध्य प्रदेश के निवासी राजधानी भोपाल में ही मनी एक्सचेंज कर पाएंगे. हज कमेटी के अधीक्षक मसूद अख्तर के अनुसार सेंट्रल हज कमेटी ने एसबीआई (SBI) को अधिकृत किया है. राजहनी भोपाल में टीटी नगर स्थित ब्रांच में यह सुविधा मिलेगी. इसके अलावा एक्सचेंज सुविधा देने वाले अन्य बैंक भी रुपये के बदले में रियाल दे सकते हैं.
कवर नंबर से एक्सचेंज होगी मुद्रा
हज पर जाने वाले यात्रियों को सऊदी अरब में खर्च करने के लिए वहां की मुद्रा रियाल की जरूरत होती है. अब तक हज कमेटी ही यात्रियों को यह मुद्रा एक्सचेंज कराकर देती आई हैं, लेकिन इस बार नियमों में बदलाव किया गया है. अब हज यात्री खुद बैंक के माध्यम से मुद्रा एक्सचेंज करा सकेंगे. हज यात्री अपने कवर नंबर के आधार पर मुद्रा एक्सचेंज करा सकेंगे. हर साल हज यात्रियों को कमेटी की तरफ से करीब 2100 रियाल मिलते थे.
मध्य प्रदेश से 6500 यात्री इस साल जाएंगे हज पर
राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश से लगभग 6500 लोग हज की यात्रा पर जा रहे हैं. हज यात्रा के लिए अब यात्रियों ने तीसरी किश्त के रूप में राशि जमा कर दी है. राशि जमा करने के लिए पहले 15 मई निर्धारित थी, लेकिन खराब सर्वर की वजह से कई यात्री राशि जमा नहीं कर सके थे, जिसके बाद राशि जमा करने की आखिरी तारीख 18 मई कर दी थी. 18 मई को यात्रियों ने अपनी तीसरी किश्त भी जमा करा दी है.
ये भी पढे़ं-
MP: बुजुर्गों को विमान से तीर्थ यात्रा कराएंगे CM शिवराज, जारी हुआ शेड्यूल, इस तारीख को पहली फ्लाइट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)