MP: इंदौर के द्वारकापुरी में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, बम स्क्वायड टीम ने किया डिफ्यूज, जांच में जुटी पुलिस
Indore Hand Grenade News: द्वारकापुरी थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि एक मैदान में हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना मिली थी. बीडीएस को बुलवाकर ग्रेनेड को डिफ्यूज करके जांच के लिए भेज दिया गया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में द्वारकापुरी इलाके में बम मिलने से हड़कंप मच गया. यहां शनिवार (3 फरवरी) की रात हैंड ग्रेनेड देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि हैंड ग्रेनेड की पिन भी निकली हुई थी. ऐसे में लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) ने हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय कर जांच के लिए भेज दिया है.
दरअसल द्वारकापुरी इलाके में शनिवार की रात एक मैदान में हैंड ग्रेनेड मिलने से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी. पुलिस ने देखा कि उस हैंड ग्रेनेड की पिन निकली हुई है, जिससे बम फटने से हादसा हो सकता है. इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया और उसे डिफ्यूज किया गया. मैदान के आसपास के हिस्से में भी सर्चिंग कराई गई.
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: A hand grenade found in Dwarkapuri area on Saturday night was defused and sent for investigation by the Bomb Disposal Squad (BDDS) pic.twitter.com/F1nfGZKMIX
— ANI (@ANI) February 4, 2024
जांच में जुटी पुलिस
वहीं द्वारकापुरी थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि पुलिस को मैदान में बम पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर बीडीएस को बुलवाया गया और मैदान में पड़े हुए ग्रेनेड को डिफ्यूज करके जांच के लिए भेज दिया गया है. हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी. इसे यहां कौन लाया यह पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस अब अधिक सतर्कता बरत रही है और आग की जांच री जा रही है.