मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (Sehore) में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सात छात्रों पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसे राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं पढ़ेंगे, तो कहां पढ़ेंगे. उन्होंने कलेक्टर को इस मामले की जांच करने को कहा है.


क्या है हनुमान चालिसा पढ़ने का मामला


सीहोर के वीआईटी के छात्रों ने हास्टल रूम में हनुमान चालीसा पढ़ा था. हास्टल में 20 छात्र एक साथ आए और हनुमान चालीसा का पाठ किया. कुछ छात्रों ने इसकी कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की. इसके बाद मैनेजमेंट ने छात्रों की अगुवाई करने वाले 7 छात्रों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है. यह मामला गरमाने पर सरकार भी एक्टिव हो गई.






गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने क्या कहा


प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छात्रों पर जुर्माने का नोटिस वापस लिया जाएगा. छात्रों को समझाया जा सकता था. उन्होंने कहा कि हनुमान चालिसा हिंदुस्तान में नहीं पढ़ा जाएगा तो कहां पढ़ा जाएगा. उन्होंने सीहोर कलेक्टर को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. 


कॉलेज प्रशासन का क्या कहना है


इस मामले में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि रूम में कोई व्यक्तिगत रूप से पूजा-पाठ करता है तो गलत नहीं है, लेकिन बिना अनुमति सामूहिक आयोजन ठीक नहीं है. भले ही वह कमरे के अंदर हो या बाहर. बिना अनुमति किसी भी तरह की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.  


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: TMC MP महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल के बाद अब जबलपुर में एफआईआर, मां काली पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला


Bhopal News: भोपाल के प्राइवेट स्कूलों लगाम लगाने की तैयारी, जिला कलेक्टर ने दिए यह निर्देश