Hanuman Jayanti 2022: देश भर हनुमान जयंती बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. त्योहार के मौके पर श्रद्धालु आस्था में लीन हैं. कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में पहुंच रही है. मंदिरों में जय श्री राम के जयकारे गूंज रहे हैं. इंदौर का भी नजारा बहुत ही भक्तिमय है. पितृ पर्वत पर विराजमान 72 फीट ऊंची विशाल हनुमान की प्रतिमा पर भक्तों का तांता लगा है. हनुमान जयंती के अवसर पर भक्त पूरी श्रद्धा और मनोकामना लिए पहुंच रहे हैं.
पितृ पर्वत पर 72 फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा
खास बात है कि यहां जलने वाली ज्योत को अयोध्या से लाया गया था. पितृ पर्वत में पितरों की याद में लगाए गए पेड़ पौधे अलग ही माहौल देते हैं. प्रभु की आराधना में लीन भक्तों का तांता लगा हुआ है. पितृ पर्वत पर स्थापित 72 फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा को देखने के लिए दूर दराज से भक्त पहुंच रहे हैं. हनुमानजी पित्र पर्वत पर ध्यान मुद्रा में विराजमान हैं और भगवान श्री राम की भक्ति कर रहे हैं. पितृ पर्वत इंदौर और मध्यप्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश में मशहूर है.
दर्शन के लिए दूर दराज से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
दूरदराज से आई भक्त संगीता काला ने बताया कि हम पहली बार आए हैं. ऐसा सुंदर नजारा कहीं और देखने को नहीं मिला. पितृ पर्वत के बारे में काफी सुना था. दर्शन करने के लिए पितृ पर्वत पहुंचे हैं. पितृ पर्वत पर प्राचीनतम मंदिर में भगवान शंकर, हनुमान जी और अंजनी माता विराजमान हैं. दूसरे भक्त ने बताया कि उन्होंने हनुमान जयंती के अवसर पर सुख शांति और समृद्धि की कामना की है. मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी मूर्ति पर्यटक स्थलों में से एक है. 2 वर्षों बाद कोरोना महामारी से मुक्ति हर देशवासी के स्वास्थ्य की मनोकामना लेकर आए हैं.