Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला. भोपाल जय मां भवानी हिन्दू संगठन द्वारा हनुमान जयंती के मौके पर चल समारोह निकाला जा रहा है. इस शोभायात्रा में हजारों की तादाद में हनुमान भक्त शामिल हुए. चल समारोह की व्यवस्था संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. जैसे ही यह चल समारोह भोपाल के बुधवारा व इतवारा से निकला तो यहां मुस्लिम संगठनों द्वारा मंच लगाकर चल समारोह में शामिल श्रद्धालुओं पर फूलों की बरसात की.


बता दें कि हर साल की तरह इस वर्ष भी जय मां भवानी हिन्दू संगठन द्वारा हनुमान जयंती के मौके पर चल समारोह निकाला गया. शोभायात्रा में 1111 भगवा ध्वज लहराए गए. चल समारोह शाम 6.00 बजे शुरू हुआ. शोभा यात्रा काली मंदिर बुधवारा से प्रारंभ होकर चार बत्ती चौराहा, इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, छोटे भैया कॉर्नर, बस स्टैंड होते हुए सिंधी कॉलोनी स्थित मंदिर पर समापन हुआ. भव्य शोभायात्रा में डीजे, ढोल सहित 1111 भगवा ध्वज लिए युवा तरुणाई के साथ-साथ भगवान हनुमान जी की 11 फीट ऊंची सुंदर प्रतिमा शामिल रहे. 




अनेक जिलों से आए श्रद्धालु
जय मां भवानी संगठन द्वारा निकाले गए चल समारोह के लिए इस बार राजधानी भोपाल के बाहर के जलों से भी रामभक्तों को आमंत्रित किया गया था. नतीजतन चल समारोह में सीहोर, बैरागढ़, विदिशा, होशंगाबाद, रायसेन सहित अनेक जिलों से राम भक्त पहुंचे. 


अनेकों स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत
जय मां भवानी हिन्दू संगठन द्वारा पिछले नौ सालों से हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली जा रही है. इस बार शोभायात्रा भव्य रूप से निकाली गई. शोभायात्रा का राजधानी भोपाल में अनेक सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया तो वहीं एक बार फिर राजधानी ने गंगा जमनी तहसील का उदाहरण प्रस्तुत किया. बुधवारा व इतवारा में मुस्लिम संगठनों ने मंच लगाकर चल समारोह में शामिल श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. 


चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस
बता दें राजधानी में निकली शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर रहा. पुलिस जवानों के अलावा रेपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए थे. करीब 110 रेपिड एक्शन फोर्स के जवान चल समारोह में साथ चल रहे थे. हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर थी.


यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti: बजरंगबली का महाकालेश्वर मंदिर से है गहरा नाता, श्रीराम के राजतिलक से जुड़ी है कहानी