Hanuman Jayanti Shobha Yatra In Bhopal: हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर आज पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हनुमान मंदिर सुबह से ही भगवान राम और हनुमान के जयकारों से गूंज रहे है. हनुमान जयंती के मौके पर कई जगह शोभायात्रा निकाली जा रही है. कईे जगह भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है. आयोजनों की इसी श्रंखला में आज राजधानी भोपाल (Bhopal) में शोभायात्रा (Shobha Yatra) निकाली जाएगी.


हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर जय मां भवानी हिंदू संगठन द्वारा भोपाल में शोभायात्रा निकाली जा रही है. जय मां भवानी हिन्दू संगठन द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा राजधानी भोपाल के कई मार्गों से निकलेगी. इस शोभायात्रा में 11,11 भगवा ध्वज शामिल रहेंगे. 


निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
शाम पांच बजे से ये भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. आयोजन समिति द्वारा नौ सालों से हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली जा रही है. संगठन के प्रमुख भानु खटीक हिन्दू ने बताया कि शोभा यात्रा काली मंदिर बुधवारा से प्रारंभ होकर चार बत्ती चौराहा, इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, छोटे भैया कॉर्नर और बस स्टैंड होते हुए सिंधी कॉलोनी स्थित मंदिर पर जाएगी. यहीं यात्रा का समापन होगा. भव्य शोभायात्रा में डीजे, ढोल सहित 11,11 भगवा ध्वज  और तरुणाई के साथ-साथ भगवान हनुमान की 11 फीट ऊंची सुंदर प्रतिमा शामिल रहेगी.


अनेक जिलों से आएंगे श्रद्धालु
आयोजन समिति के अनुसार, हर साल शोभायात्रा में 50 से 60 हजार श्रद्धालु शामिल होते थे, लेकिन इस बार शोभायात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है. आयोजन समिति ने बताया कि इस बार शोभयात्रा में भोपाल के अलावा सीहोर, आष्टा, रायसेन, बैरसिया, होशंगाबाद और मंडीदीप, सहित अन्य जिलों से भी लोग शोभायात्रा में शामिल होने जा रहे हैं. बता दें जय मां भवानी हिन्दू संगठन द्वारा पिछले नौ सालों से हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली जा रही है.


अनेकों स्थानों पर होगा भव्य स्वागत
इस बार शोभायात्रा भव्य रूप से निकाली जा रही है. जिन-जिन मार्गों से यह शोभायात्रा निकलेगी उन मार्गों पर सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठन द्वारा अनेक भव्य मंच बनाए गए हैं, इन मंचों के माध्यम से शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर पुष्पों की वर्षा की जाएगी.


Hanuman Jayanti 2023: जबलपुर में हनुमान जी को लगाया जाएगा एक टन के महालड्डू का भोग, जानें- क्या है खासियत