Hanuman Jayanti 2023: जबलपुर में हनुमान जी को लगाया जाएगा एक टन के महालड्डू का भोग, जानें- क्या है खासियत
Jabalpur News: 1000 किलो के महालड्डू को जबलपुर और नागपुर के कारिगरों ने मिलकर बनाया है. इसे बनाने में 330 किलो बेसन, 500 किलो शक्कर, 100 किलो मेवा, 10 टीन घी और पांच टीन तेल का इस्तेमाल किया गया है.
![Hanuman Jayanti 2023: जबलपुर में हनुमान जी को लगाया जाएगा एक टन के महालड्डू का भोग, जानें- क्या है खासियत Hanuman ji will be offered 1000 Kilograms Maha Laddu on his Birthday in Jabalpur of Madhya Pradesh ANN Hanuman Jayanti 2023: जबलपुर में हनुमान जी को लगाया जाएगा एक टन के महालड्डू का भोग, जानें- क्या है खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/e5b1e4c6904418cb0f3b553b386e23801680754038719271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman Jayanti in MP: प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त संकट मोचन हनुमान जी का जन्म महोत्सव (Hanuman Janmotsav 2023) संस्कारधानी जबलपुर में गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. गढ़ा के प्राचीन पचमठा परिसर के हनुमान मंदिर में श्री हनुमत लला को एक हजार किलो के महालड्डू का विशेष भोग अर्पित किया जाएगा.इस महालड्डू को नागपुर और जबलपुर के मिठाई कारीगरों ने तैयार किया है.फिलहाल महालड्डू को दर्शनार्थ मंदिर में ही सजा कर रखा गया है.इसके साथ ही हनुमान जन्म महोत्सव की पूर्व संध्या बुधवार को नर्मदा जल और आटे से निर्मित असंख्य दीपों की रोशनी से पचमठा मंदिर परिसर जगमग किया गया.
क्या-क्या पड़ा है महालड्डू में
आयोजन समिति के विनय नेमा और शारदा अवस्थी ने बताया कि श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति और महिला मंडल ने इसके लिए जोरदार तैयारियां की हैं.यहां दो से छह अप्रैल 2023 तक श्री हनुमान जन्मोत्सव के विविध कार्यक्रम हो रहे हैं.इसमें सामूहिक हनुमान चालीसा का का पाठ प्रमुख रूप से किया जा रहा.हनुमान जन्म महोत्सव पर छह अप्रैल को प्रातः 6 बजे से अभिषेक, सुंदरकांड और हवन का आयोजन होगा.रात्रि नौ बजे हनुमत लला को छप्पन भोग अर्पित कर सभी की सुख समृद्धि की कामना के लिए महाआरती का विशेष आयोजन होगा.
जबलपुर के प्राचीन पचमठा परिसर के हनुमान मंदिर में शुक्रवार को श्री हनुमत लला को एक टन के महालड्डू का भोग अर्पित किया जाएगा.इस महालड्डू को नागपुर और जबलपुर के मिठाई कारीगरों ने तैयार किया है.#HanumanJayanti2023#hanumanjanmotsav@abplive @abplive@bageshwardham @brajeshabpnews pic.twitter.com/cPCKMrHMTi
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) April 5, 2023
यहां बता दें कि एक हजार किलो के महालड्डू प्रसादम तैयार कर लिया गया है.महा लड्डू प्रसादम का वितरण हनुमान जन्म महोत्सव पर छह अप्रैल को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा.महालड्डू का प्रसादम तैयार करने के लिए एक दर्जन कारीगरों की टीम ने सचिन राजपूत के नेतृत्व में 30 मार्च से कढ़ाई चढ़ाई थी.एक हजार किलो के महालड्डू को बनाने के लिए 330 किलो बेसन, 500 किलो शक्कर, 100 किलो मेवा, 10 टीन घी और पांच टीन तेल का इस्तेमाल किया गया है.महालड्डू को नागपुर से आये स्पेशल स्टैंड में आकर दिया गया.
पिछले 23 साल से हो रहा है आयोजन
यहां बता दें कि श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति और महिला मंडल पचमंठा मंदिर में पिछले 23 साल से भव्यता के साथ हनुमान जन्म महोत्सव का आयोजन करते आ रहा है.बीते वर्ष भी भी समिति ने हनुमान जी को एक टन के महा लड्डू का प्रसादम अर्पित किया था.इस प्रसाद को स्थानीय और देशभर के भक्तों में वितरित किया गया था.
ये भी पढ़ें
Jabalpur: सेना के दो अफसरों पर लॉ छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, वीडियो वायरल होने पर हुई ये कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)