Hanuwantiya Water Carnival: हनुवंतिया में 28 नवंबर 2022 से आयोजित किए जल महोत्सव का समापन हो गया है. पर्यटन विभाग के चलाए गए महोत्सव में दो माह में रिकॉर्ड दो लाख पर्यटक पहुंचे. टेंट सिटी में भी पांच हजार से अधिक परिवारों ने ठहरकर क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रोमांचक गतिविधियों का आनंद लिया. उल्लेखनीय है कि 28 नवम्बर को महोत्सव का शुभारंभ पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने किया था. 

 

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के पर्यटकों को गंतव्य भ्रमण के साथ पर्यटन का 360 डिग्री अनुभव प्रदान करने के मकसद से शुरू किया गया जल महोत्सव अब वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी उभर रहा है. पहली बार हनुवंतिया में सगाई, शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम भी हुए. केरल के प्रसिद्ध कैराली ग्रुप के स्थापित वेलनेस सेंटर को भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफरी, लग्जरी रीगल सीरीज बोट, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, हॉट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग सहित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों ने पर्यटकों को रोमांचित किया. 



जल महोत्सव में यह रहा खास

बता दें दो माह तक चलने वाले इस वाटर कार्निवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था.  इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर पर स्थित हनुवंतिया टापू पर फ्लाइंग इंफ्लेटेबल बोट एक्टिविटी आयोजित किया गया और इस तरह देश में पहली बार पर्यटकों ने इस तरह की गतिविधियों का आनंद लिया. स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग, जिप सायकल, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, हॉट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग इत्यादि एडवेंचर गतिविधियां वाटर कार्निवल का प्रमुख आकर्षण रहीं.



पर्यटकों के लिए रही एयर कंडीशंड सम्मेलन हॉल की सुविधा

वहीं टूरिज्म बोर्ड ने सनसेट डेजर्ट कैंप के साथ मिलकर पर्यटकों के लिए हनुवंतिया टापू में टेंट सिटी का संचालन किया. इस टेंट सिटी में 104 लग्जरी स्विस टेंट्स के साथ-साथ कॉर्पोरेट सम्मेलनों के लिए एयर कंडीशंड सम्मेलन हॉल की सुविधा भी रही. जल महोत्सव में केरल के प्रसिद्ध करैली समूह ने वेलनेस स्पा, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एंगलर्स की तीन दिवसीय एंगलिंग स्पोर्ट इवेंट, संगीत समारोह, पतंग उत्सव जैसी अनेक गतिविधियां पर्यटकों के मनोरंजन के लिए आयोजित की.