Happy Dussehra 2023: विजयदशमी के पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने-अपने गृह क्षेत्रों में रहकर दशहरा का त्योहार मनाएंगे. बीजेपी की और से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधानसभा से विधायक प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ भी छिंदवाड़ से विधायक प्रत्याशी हैं. दोनों ही नेता दशहरा के मौके पर अपने-अपने क्षेत्रों में रहेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में रहकर आयोजन में सम्मिलित होंगे.
चुनावी माहौल में दोनों दिग्गजों का अपने गृह जिले में रहना राजनीतिक संदेश भी देता है. वहीं दशहरे के मौके पर भी ये चुनावी प्रतिद्वंदी अपना सियासी कर्तव्य नहीं भूले और त्योहार के सहारे भी इनका एक दूसरे पर हमला जारी है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज पर हमला बोला तो उनके ट्वीट पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. कमलनाथ ने दशहरा के मौके पर ट्वीट कर सीएम शिवराज पर निशाना साधा और श्री रामचरितमानस की चौपाई एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट की.
उन्होंने लिखा कि श्रीरामचरितमानस में लक्ष्मण जी को समझाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने कहा कि - जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी. सो नृपु अवसि नरक अधिकारी. शिवराज जी, समझदार को इशारा काफी होता है. मध्य प्रदेश में किसान दुखी है, मध्य प्रदेश में जवान दुखी हैं, मध्य प्रदेश में बुजुर्ग दुखी है, मध्य प्रदेश में मताएं-बहनें दुखी हैं. मध्यप्रदेश में दलित और आदिवासी दुखी हैं. उनके दुख का कारण डबल स्पीड पर चलने वाली आपकी झूठ मशीन है. आपकी दिखावटी, बनावटी, सजावटी और मिलावटी सरकार ने भारत के हृदय प्रदेश को विदीर्ण कर दिया है. जनता त्राही-त्राही कर रही है. अब बदलाव होगा और जनकलयाण करने वाली सरकर मध्य प्रदेश में बनेगी.
कमलनाथ के इस हमले का जवाब बीजेपी की तरफ से दिया गया. बीजेपी ने भी ट्वीट कर कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार किया. बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा कि अधर्म पर धर्म, अराजकता पर सुशासन और बुराई पर अच्छाई की विजय के पावन पर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.