Happy Holi Wishes 2023: आज पूरा भारत रंगों में डूबा है. डूबे भी क्यों न, होली के इस पावन पर्व ने लोगों की रग-रग में रंग भर दिए हैं. हर किसी में होली को लेकर गजब का उत्साह है. रंगों के त्योहार होली को लेकर हर साल यही धूम और यही उत्साह नजर आता है. इस पावन अवसर पर सभी तमाम गिले-शिकवे मिटाकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. आज होली है और सुबह से ही बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में त्योहार को लेकर उल्लास और उमंग झलक रहा है.


सुबह से ही लोगों ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रंग लगाकर होली खेलना शुरू कर दिया है. वहीं खुद से दूर बैठे अपने प्रियजनों को खूबसूरत संदेश भेजकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. आप भी अपने दिल के करीब अपने प्यारे मित्र-बंधुओं को ये खास मैसेज भेजकर होली की ढेर सारी बधाईयां दे सकते हैं.


होली पर दोस्तों को भेजे ये मैसेज:-


1.मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, राधा-कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार  
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!


2.रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!


3.फाल्गुन  की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!


4.प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको मुबारक हो होली!


5. गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हैप्पी होली!




6.चली पिचकारी, उड़ा गुलाल 
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणों से खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको और आपके परिवार को होली का त्यौहार!


7. रंग बरसे नीले, हरे, लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार ! 




8.त्यौहार है ये खुशियों का
जब सारे रंग खिलते हैं, 
उल्लास और उमंग से सब संग मिलते हैं,
होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां!


9. बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे.
एक रंग में सबको रंगकर,
फिर से होली मनाएंगे.


10.खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
होली की शुभकामनाएं!


ये भी पढ़ें: Women's Day Special: जन्म से ही नहीं थी आंखों की रौशनी लेकिन नहीं मानी हार, ब्रेल लिपि में कुरान लिखकर बनाया रिकॉर्ड