Independence Day 2023: सीएम शिवराज ने भोपाल में फहराया तिरंगा, एमपी के 53वें जिले मऊगंज में भी हुआ ध्वजारोहण
Happy Independence Day 2023: भोपाल में ध्वजारोहण के बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया.
Independence Day 2023: राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. भोपाल के लाल परेड मैदान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगा झंडा फहराया, इसके बाद सलामी ली. राष्ट्रीय पर्व के दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. ध्वजारोहण के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया. वहीं बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पं. दीनदयाल परिसर में सुबह आठ बजे ध्वजारोहण किया गया.
देश की आजादी का पर्व पूरे देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. प्रदेश के सभी 53 जिलों में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां अतिथियों ने झंडावंदन किया. प्रदेश में पहली बार 53वां जिला बना मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने झंडावंदन किया. राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झंडावंदन किया.
पुष्प चक्र किए अर्पित
सीएम शिवराज सिंह स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शौर्य स्मारक पहुंचे और अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र और मां भारती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद सीएम चौहान लाल परेड मैदान पर राज्य स्तरीय समारोह में शामिल हुए.
एसीपी सोनाक्षी ने किया परेड को लीड
लाल परेड मैदान पर आयोजित मुख्य परेड का नेतृत्व एसीपी सोनाक्षी सक्सेना द्वारा किया गया, जबकि सहायक परेड के रोल में उप एसीपी भोपाल एटीएस के राहुल कुमार सैयाम मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान पुलिस बेंड सहित 18 टुकड़ियों ने भाग लिया, जिनमें राजस्थान प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल उत्तरी जोन, महिलाओं का विशेष सशस्त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्त टुकड़ी, हॉकफोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग, शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना, एनसीसी गल्र्स, एसीसी सीनियर डिवीजन, गाइड गल्र्स, स्काउट्स बॉयज, शौर्य दल, लाडली बहना और अश्वरोही दल शामिल रहे.
किसने कहां फहराया तिरंगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल, राज्यपाल मंगूभाई पटेल राजभवन भोपाल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया, मंत्री गोपाल भार्गव सागर, मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर, मंत्री विजय शाह खंडवा, मंत्री जगदीश देवड़ा मंदसौर, मंत्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, मंत्री भूपेन्द्र सिंह जबलपुर, मंत्री मीना सिंह उमरिया, मंत्री कमल पटेल हरदा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत दमोह, मंत्री बृजेन्द्र प्रजाप सिंह पन्ना, मंत्री विश्वास सारंग विदिशा में तिरंगा फहराया.
इसी तरह मंत्री प्रभूराम चौधरी रायसेन, मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना, मंत्री प्रदुम्र सिंह तोमर ग्वालियर, मंत्री प्रेेमसिंह पटेल बड़वानी, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच, मंत्री उषा ठाकुर देवास, मंत्री अरविंद भदौरिया भिंड, मंत्री मोहन यादव उज्जैन, मंत्री हरदीप सिंह डंग सीहोर, मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार, मंत्री भारत सिंह कुशवाह मुरैना, मंत्री इंदर सिंह परमार शाजापुर, मंत्री रामखेलावन पटेल सतना, मंत्री रामकिशोर कावरे बालाघाट, मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव अशोकनगर, मंत्री सुरेश धाकड़ शिवपुर, मंत्री ओपीएस भदौरिया रतलाम में ध्वज वंदन किया.
ये भी पढ़ें