Independence Day 2023: पूरे देश में आज 77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम नजर आ रही है. राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. वहीं इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी देश और प्रदेशवासियों को आजादी के 77 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों से घर पर तिरंगा फहराने की अपील भी की है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, "तिरंगा हमारा गौरव है, अभिमान है. आप सब भी इस गौरवपूर्ण अभियान का हिस्सा बनें, अपने घर में तिरंगा फहरायें. हर घर तिरंगा जरूर फहराना है." इससे पहले सीएम शिवराज ने प्रदेश के लोगों से लाल परेड मैदान आकर स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की गई. उन्होंने कहा, "आप सभी कल लाल परेड मैदान आइये और स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाइये. मैं सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं."


 






'धूमधाम से मनाएंगे राखी'
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, "मेरी लाडली बहनों, इस बार की राखी धूमधाम से मनाएंगे. 27 अगस्त को भोपाल के जंबूरी मैदान में भाई और बहन फिर मिलेंगे."


बढ़ सकती है राशि
बता दें कि ऐसे माना जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाने जा रही है. खबरों के मुताबिक सीएम शिवराज इस रक्षाबंधन बहनों को तोहफा दे सकते हैं. इस योजना में मिलने वाली राशि एक हजार से बढ़ाकर 1250 की जा सकती है. माना ये भी जा रहा है कि शिवराज सरकार लाडली बहनों को एक हजार की जगह तीन हजार तक दे सकती है.


ये भी पढ़ें


MP News: शिवराज सरकार ने महिला कांस्टेबल को दी लिंग परिवर्तन की अनुमति, अब दीपिका बनेगी 'दीपक'